शिमला। राजधानी शिमला के उपनगर समरहिल में स्थित हिमाचल प्रदेश विश्विद्यालय के परिसर में मंगलवार सुबह छात्र संगठनों एबीवीपी और एसएफआई के कार्यकर्ताओं के बीच झड़प हो गई है, जिसमें दो छात्र घायल हो गए हैं। जानकारी अनुसार दोनों छात्र गुटों के कार्यकर्ताओं की किसी बात को लेकर बहस हुई, जो देखते ही देखते मारपीट में बदल गई। हाथों में लोहे की रॉड और डंडे लिए छात्र संगठनों के कार्यकर्ताओं की वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। वायरल वीडियो में छात्राएं भी आपस में गुत्थमगुत्था होती नजर आ रही हैं। पुलिस के जवानों की मौजूदगी के बावजूद छात्र संगठनों के कार्यकर्ता आपस में भीड़ गए। बहरहाल शिमला पुलिस विवि परिसर के अंदर-बाहर सुरक्षा को बढ़ाकर स्थिति को नियंत्रित कर रही है। एएसपी शिमला सुनील नेगी ने बताया कि इस मामले को लेकर अभी तक कोई शिकायत दर्ज नहीं की गई है। इसके साथ अभी तक न ही किसी को हिरासत में लिया गया है और न ही कोई गिरफ्तारी हुई है। उन्होंने बताया कि यह लड़ाई दो छात्र संगठनों के बीच किसी बात को लेकर हुई है। विवि परिसर में सुरक्षा बढ़ा दी गई है और स्थिति नियंत्रण में है।
ये #शिमला के #hp #university की #तस्वीरें हैं।
छात्र गुट हाथों में #हथियार लिये आपस मे भिड़ रहे हैं। ऐसे माहौल में भला पढ़ाई का माहौल कैसे बन पाएगा? और ये ऐसी पहली घटना नहीं हैं। #shimal #hpu #FightVideo #studentorganisations @abvp4hpu @sfdhimachal @hpu_shimla pic.twitter.com/c3e2jK43U7— Reshma Kashyap (@ReshmaKashyap1) December 6, 2022