ऋषिकेश,2अक्टूबर
अंकिता भंडारी हत्याकांड मामले की जांच के लिए गठित की गई एसआईटी ने जांच को काफी हद तक पूरा कर लिया है। पुलिस रिमांड में आरोपियों से घटनास्थल की तस्दीक एसआईटी करा चुकी है। पूछताछ में अब टीम की जांच वीआईपी एंगल की ओर आगे बढ़ रही है।
रविवार को एसआईटी प्रभारी डीआईजी (लॉ एंड ऑर्डर) पी रेणुका देवी ने अंकिता हत्याकांड में तफ्तीश को लेकर लक्ष्मणझूला थाने में हत्याकांड से जुड़े हर सवाल को न सिर्फ सुना, बल्कि उनका जवाब भी दिया। उन्होंने बताया एसआईटी की जांच काफी आगे तक बढ़ चुकी है। घटना के मसकद और कैसे-कैसे घटनाक्रम हुआ, इसमें भी टीम की विवेचना काफी आगे तक पहुंच गई है। रिजॉर्ट में काम करने वाले सभी कर्मचारियों से पूछताछ हुई है। बयान दर्ज करने के साथ उनके पास मौजूद साक्ष्यों को भी टीम ने कब्जे में लिया है।
डीआईजी पी. रेणुका देवी ने बताया कि रिजॉर्ट में ज्यादा मारपीट नहीं हुई, लेकिन वहां कुछ घटना जरूर हुई है। यह भी उसी रात का हिस्सा है, जिस रात को कत्ल हुआ। जांच में यह सामने आया है कि रिजॉर्ट में रूम है। और उसमें प्रेजीडेंशियल स्वीट भी हैं। उसे रिजॉर्ट स्टाफ उन स्वीट में रुकने वालों को ही वीआईपी बोलते हैं। सामान्य तौर पर यह भी तफ्तीश में आया है। ऐसे में इसी एंगल की तरफ ही अब जांच भी जा रही है। अभी तक पड़ताल में काली गाड़ी का कोई जिक्र या फिर तथ्य सामने नहीं आया है। घटनाक्रम कहां हुआ है, तो साक्ष्यों के आधार पर इसकी एसआईटी ने भी जांच में तस्दीक की है। पुलिस कस्टडी रिमांड के दौरान सीन ऑफ क्राइम पर उनकी विजिट कराई गई। घटनास्थल के इलैक्ट्रॉनिक साक्ष्य भी इसकी तस्दीक कर रहे हैं।
साथ ही एसआईटी ने दावा किया है कि रिजॉर्ट में वीआईपी के लिए अलग से प्रेजिडेंशियल स्वीट की व्यवस्था थी। जिसमें ठहरने वाले वीआईपी को स्पेशल ट्रीटमेंट दिया जा था। लिहाजा, अब एसआईटी मामले में वीआईपी एंगल की पड़ताल में जुटी है। क्राइम सीन की पुष्टि आरोपियों से पुलिस कस्टडी रिमांड के बाद कराई गई है। घटनास्थल को पुख्ता इलैक्ट्रॉनिक साक्ष्य भी एसआईटी के पास हैं।
इसके साथ ही आरोपी का मोबाइल पुलिस ने पहले ही बरामद कर लिया गया था। एक-दो मोबाइल और हैं, जिनकी तलाश की जा रही है। पटवारी से पूछताछ कर ली गई है। कुछ मुख्य गवाह हैं, जो कि सीधे तौर पर इस वारदात से जुड़े हैं। सभी से पूछताछ कर ली गई है। उनके बयान भी दर्ज किए गए हैं। अंकिता के दोस्त से भी पूछताछ की गई है। फिलहाल, इस मामले में मौजूदा वक्त में तीन आरोपी हैं। इन आरोपियों से इतर अभी किसी अन्य को लेकर कोई साक्ष्य नहीं है। सबूत विवेचना में मिलते हैं, तो कार्रवाई होगी। डीआईजी ने बताया कि प्रकरण की जांच-पड़ताल अंतिम चरण के आसपास है, तो जाहिर है कि जल्द ही इस मामले की चार्जशीट अदालत में दाखिल की जाएगी।