नई दिल्ली: बाहरी दिल्ली के कंझावला इलाके में नए साल की रात में हुए सड़क हादसे में एक लड़की की मौत के मामले से जुड़ा एक नया सीसीटीवी वीडियो सामने आया है. इस वीडियो में एक्सीडेंट वाले इलाके में पुलिस की पीसीआर वैन नजर आ रही है. मामले से जुड़े सीसीटीवी वीडियो में एक्सीडेंट के बाद कार जिस रास्ते से गुजरी उस रास्ते पर दिल्ली पुलिस की पीसीआर वैन दिखी. सीसीटीवी की फुटेज में देखा जा सकता है कि ठीक कार जिस रास्ते से निकली है उसी के चंद मिनट के बाद पीसीआर वैन गुज़री. पुलिस जांच कर रही है कि ये फुटेज किस इलाके का है किस जगह पर पीसीआर निकल रही थी.
दअसल ऐसा बताया जा रहा था कि कार जिस इलाक से गुजरी उसके आस-पास के इलाके में कोई भी पीसीआर वैन नहीं थी. लेकिन अब सामने आए इस ताजा सीसीटीवी वीडियो से ये साफ हो रहा है कि जिस इलाके से कार गुजर रही थी उसके आस-पास पीसीआर वैन थी ऐसे में अब सवाल उठ रहे हैं कि इसके बावजूद भी घटना को अंजाम देने वाली कार पर किसी की नजर क्यों नहीं पड़ी.
नए साल पर सुरक्षा को लेकर किए गए थे ये दावे
बता दें दिल्ली पुलिस ने घटना के एक दिन पहले दावा किया था कि उस दिन दिल्ली की सड़कों पर 16500 पुलिसकर्मी तैनात होंगे. साथ ही बताया गया था कि 1000 से ज्यादा पिकेट रहेंगे, कोई भी पिकेट खाली नहीं छोड़ी जाएगी. इसके साथ ही साथ सभी पीसीआर को एक्टिव मोड पर रहने के निर्देश भी दिए गए थे. हालांकि पुलिस का कहना है कि उसे जैसे ही घटना की जानकारी मिली वैसे ही उसने तुरंत इसे लेकर कदम उठाया. पुलिस सूत्रों के मुताबिक आरोपियों ने कंझावला और अमन विहार के बीच बनी पुलिस चौकियों से बचने का प्रयास किया और इलाके में घूमते रहे, उन्होंने तीन बार यू-टर्न लिया.
गौरतलब है कि नये साल के पहले ही दिन तड़के अंजलि की स्कूटी को एक कार ने टक्कर मार दी और कार में फंस गयी अंजलि को वे लोग करीब 12 किलामीटर तक सड़कों पर घसीटते रहे जिससे उसकी मौत हो गई. उसका शव बाहरी दिल्ली के कंझावला इलाके में सड़क किनारे पड़ा मिला.