नई दिल्ली। राजधानी दिल्ली के मथुरा रोड के पास स्थित एक निजी स्कूल में बम रखने की खबर मिलते ही हड़कंप मच गया। ईमेल के जरिए स्कूल में बम रखे होने की जानकारी दी गई है। धमकी मिलने के बाद स्कूल प्रशासन ने पुलिस को जानकारी दी जिसके बाद वहां पर सर्च किया जा रहा है। अधिकारियों ने बताया कि बुधवार सुबह स्कूल प्रशासन को ईमेल के जरिए बम की धमकी मिलने के बाद यहां मथुरा रोड स्थित दिल्ली पब्लिक स्कूल परिसर में तलाशी शुरू की गई। सुबह 8 बजे के करीब स्कूल को खाली करा लिया गया और दमकल विभाग को खतरे की सूचना दी गई। उन्होंने कहा कि दमकल की एक गाड़ी को मौके पर भेजा गया है। तलाशी चल रही है और विस्तृत जानकारी की प्रतीक्षा है। वहीं, दिल्ली के सादिक नगर स्थित इंडियन स्कूल को इस साल अप्रैल में और नवंबर 2022 में दो बार बम की धमकी मिली थी। सबसे हालिया धमकी ईमेल के जरिए 12 अप्रैल को दी गई थी, जिसके बाद स्कूल को बम निरोधक दस्ते और अन्य एजेंसियों के निरीक्षण के दौरान खाली करा लिया गया था।
दिल्ली पब्लिक स्कूल, मथुरा रोड को ई-मेल के जरिए बम की धमकी मिली, दिल्ली फायर सर्विस का कहना है कि जांच चल रही है। pic.twitter.com/liXl5FmL7C
— ANI_HindiNews (@AHindinews) April 26, 2023