नई दिल्ली। आपने आस पास के लोगों से हाल ही के दिनों में या बीते कुछ सालों में ये जरूर सुना होगा कि (AI) कृत्रिम बुद्धिमतता आने वाले समय में इंसान को असीमित ताकत प्रदान कर देगी। ये बात सच भी है क्योंकि बीते कुछ समय से लगातार आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस की ताकत में बढ़ोत्तरी हो रही है। ये खतरनाक भी हो सकता है। क्योंकि अब आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस का प्रयोग भारत में फर्जी न्यूज तैयार करने में होने लगा है। इसका ताजा प्रमाण रविवार को जंतर-मंतर पर धरना दे रहे पहलवानों की फोटो के साथ मिला है। जहां पर दिल्ली पुलिस द्वारा अरेस्ट किए गए महिला पहलवानों की उदास और रोते हुए की तस्वीरों को AI के जरिये हसती हुई तस्वीरों में बदला गया है।
DCW chief Swati Maliwal writes to Delhi Police Commissioner, demanding arrest of WFI chief Brij Bhushan Sharan Singh, release of wrestlers and action on the officers who detained them. pic.twitter.com/AF7OfKZnPo
— ANI (@ANI) May 28, 2023
जानकारी के लिए आपको बता दें कि इसके बाद सियासी दुनिया से जुड़े लोगों के भी इसपर रिएक्शन आने शुरू हो गए हैं, TMC नेता साकेत गोखले ने इस बारे में पुलिस में रिपोर्ट दर्ज भी करवाई है। इसकी जानकारी देते हुए साकेत ने ट्विटर पर लिखा, “प्रदर्शनकारी पहलवान विनेश फोगट और संगीता फोगट की नकली तस्वीर के खिलाफ कोलकाता पुलिस में आधिकारिक शिकायत दर्ज की गई है, जिन्हें दिल्ली पुलिस द्वारा हिरासत में लिए जाने के दौरान गलत तरीके से मुस्कुराते हुए दिखाया गया था। न्याय की मांग कर रहे हमारे पहलवानों को बदनाम करने की ये कोशिशें खतरनाक हैं और उन पर कार्रवाई होनी चाहिए।”
Very important:
Regarding morphed photo of protesting Indian female wrestlers:
Official complaint has been filed with Kolkata Police against the morphed picture of protesting wrestlers Vinesh Phogat & Sangeeta Phogat who were falsely shown smiling during their detention by… pic.twitter.com/zQ9qlynC3L
— Saket Gokhale (@SaketGokhale) May 29, 2023
गौर करने वाली बात ये है कि जब एक तरफ पीएम मोदी रविवार को देश की नई संसद भवन का उद्घाटन कर रहे थे तो दूसरी तरफ भारतीय कुश्ती महासंघ के अध्यक्ष और बीजेपी सांसद बृजभूषण शरण सिंह के विरुद्ध योन शोषण के आरोपों में धरने पर बैठे महिला पहलवानों को गिरफ्तार कर लिया गया। जंतर मंतर पर पहलवानों के विरोध को बलपूर्वक समाप्त करने के लिए दिल्ली पुलिस ने रविवार को विनेश फोगट, साक्षी मलिक, संगीता फोगट और बजरंग पुनिया को हिरासत में लिया। पुलिस द्वारा हिरासत में लिए जाने के बाद विनेश फोगट और संगीता फोगट की एक पुलिस वाहन की तस्वीर वायरल हुई जिसमें दोनों को मुस्कुराते हुए दिखाया गया। इस तस्वीर के साथ जो कैप्शन लिखा गया उसमें दावा किया गया कि देखिए ये पहलवान किस कदर झूठा धरना प्रदर्शन कर रहे हैं। पुलिस की गाड़ी में बैठे हुए मुस्कुराते दिख रहे हैं। लेकिन कमाल की बात ये है कि जिसने भी इन मॉर्फ़ तस्वीरों को बनाया है उसने AI टूल का इस्तेमाल किया था, जिससे किसी भी उदास चेहरे को सेकण्ड्स में मुस्कुराते हुए चेहरे में बदला जा सकता है।
अभी कुछ दिनों पहले ही इंटरनेट पर एक DragGAN नाम का एक एआई टूल लॉन्च किया गया था। जिसकी सहायता से आसानी से मिनटों या सेकण्ड्स में किसी भी फोटो को सिर्फ ड्रैग करके उसकी वास्तविक स्थिति को परिवर्तित कर सकेंगे। Google, मैक्स प्लैंक इंस्टीट्यूट ऑफ इंफॉर्मेटिक्स और MIT CSAIL के शोधकर्ताओं ने DragGAN को तैयार करने में दिन रात एक किए थे। आखिरकार ये शानदार टूल बनाया गया। लेकिन इसका इस तरह से गलत इस्तेमाल होना चिंता का विषय जरूर है।
https://twitter.com/RizviUzair/status/1662815446335385600?ref_src=twsrc%5Etfw%7Ctwcamp%5Etweetembed%7Ctwterm%5E1662815446335385600%7Ctwgr%5E96d9dbd58ec9e9a86a2d97f1cce6f472bf99aa03%7Ctwcon%5Es1_&ref_url=https%3A%2F%2Fhindi.newsroompost.com%2Findia%2Fcrying-pictures-of-wrestlers-were-converted-into-smiles-by-ai-tool-tmc-leader-saket-gokhale-lodged-complaint%2F887546.html