देहरादून । अंकिता हत्याकांड पर विवादित और शर्मनाक टिप्पणी करने कथित आरएसएस नेता विपिन कर्णवाल के खिलाफ ऋषिकेश में लोगो का गुस्सा फूट पड़ा है। जितेंद्र पाल पाठी ने विपिन कर्णवाल के खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज की है कि”आरएसएस नेता विपिन कर्णवाल ने अपने फेसबुक आई.डी. से एक पोस्ट जारी जिसमें कि उन्होंने मृतका अंकिता भण्डारी व उनके परिजनों की छवि को धूमिल करने की कोशिश की जिससे उत्तराखण्ड की जनता बहुत आहत है । मुझे बू आ रही है कहीं यह अंकिता मर्डर केस में उसको बदनाम कर षड्यन्त्र के तहत जनान्दोलन को दबाने की कोशिश है । आपके संज्ञान में लाना चाहता हूँ कि विपिन कर्णवाल एक तुच्छ मानसिकता का व्यक्ति है जो उत्तराखण्ड की बहु – बेटियों का सम्मान करना नहीं जानता व उनको छवि धूमिल करता है । मुझे उक्त नेता के सम्बन्ध कहीं न कहीं अंकिता मर्डर केस से जुड़े दिखाई पड़ते हैं जिसकी जांच की जानी चाहिए तथा इनको भी जांच के घेरे में लेना चाहिए ।


महोदय , मैं आपके संज्ञान में यह भी लाना चाहता हूँ कि आरएसएस नेता विपिन कर्णवाल के रिसोर्ट रायवाला में है जिनकी जांच की जानी चाहिए जहां शराब परोसी जाती है , कहीं किसी बड़े रैकेट से इनका सम्बन्ध तो नहीं व उक्त नेता द्वारा रायवाला में भी कुछ अवैध सम्पत्ति जोड़ी गयी है व कब्जा किया गया है । इनकी सम्पत्तियों व वित्तीय स्रोतों की 27-09-2 आंच की जानी चाहिए ।