पिछले कुछ वक्त से हिंदी फिल्मों को बॉक्स ऑफिस पर मुश्किल का सामना करना पड़ रहा है. भूल भुलैया 2, दृश्यम 2 और पठान जैसी फिल्मों को छोड़ दें तो बाकी कई बड़े बजट की मेगास्टार वाली फिल्में भी औंधे मुह गिर गईं. लगातार कई हिंदी की फिल्मों के फ्लॉप होने पर अब सलमान खान ने भी बयान दिया है.
सलमान खान बुधवार रात मुंबई में फिल्मफेयर के प्रेस कॉन्फ्रेंस में पहुंचे थे. इस दौरान उन्होंने कई सवालों के जवाब दिए. इसी मौके पर उन्होंने हिंदी फिल्मों के फेलियर पर भी अपनी राय जाहिर की. अब उनके बयान की हर तरफ चर्चा हो रही है.
फ्लॉप हिंदी फिल्मों पर क्या बोले सलमान खान
मैं ये लंबे वक्त से सुन रहा हूं कि हमारी हिंदी फिल्में नहीं चल रही हैं. खराब पिक्चर बनाओगे तो कैसे चलेगी.” इस दौरान उन्होंने कहा कि हर किसी के दिमाग में होता है कि हम मुगल-ए-आजम बना रहे हैं, शोले बना रहे हैं, हम आपके हैं कौन बना रहे हैं, दिलवाले (दुल्हनिया ले जाएंगे) बना रहे हैं, लेकिन वो बनती नहीं है.
सलमान कहते हैं, “आज कल के कुछ डायरेक्टर्स जिनके साथ मैंने एक ट्रैक भी किया है. नाम भी ले सकता हूं, मगर लूंगा नहीं. वो पूरे हिंदुस्तान को कोलाबा से लेकर अंधेरी तक समझते हैं. जो कि वो हिंदुस्तान नही है. हिंदुस्तान वो है जो रेलवे स्टेशन के उस तरफ से शुरू होता है.”
आज कल के डायरेक्टर्स पर निशाना
सलमान खान ने कहा कि आज कल के बड़े कूल डायरेक्टर्स और प्रोड्यूसर्स कहते हैं कि इस तरह की फिल्म बनाएंगे. सलमान ने कहा कि मगर वो फिल्म चलती नहीं है. इस दौरान सलमान ने अपनी फिल्म किसी का भाई किसी की जान का ज़िक्र करते हुए मज़ाकिया अंदाज़ में कहा कि मैं जो भी बोल रहा हूं वो मुझपर भारी नहीं पड़ना चाहिए.