नई दिल्ली: बॉलीवुड के सुपरस्टार रणबीर कपूर का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इस वीडियो में देखा जा सकता है कि वो एक फैन का मोबाइन उठा कर फेंक रहे हैं. ये पूरा मामला कैमरे में कैद हो गया है. सोशल मीडिया पर इस वीडियो को देखने के बाद #AngryRanbirKapoor ट्रेंड हो रहा है. दरअसल, मामला ये है कि एक फैन रणबीर कपूर के साथ सेल्फी लेने की कोशिश कर रहा है. फैन बार-बार सेल्फी लेने की कोशिश कर रहा है. तभी देखा जा सकता है कि रणबीर कपूर को बहुत तेजी से गुस्सा आ गया. उन्होंने फैन का मोबाइल पकड़ा और गुस्से में फेंक दिया.
देखें वीडियो
Shocking 😱 Ranbir Kapoor THROWS Fan's Phone for annoying him for a Selfie.#RanbirKapoor pic.twitter.com/dPEymejxRv
— $@M (@SAMTHEBESTEST_) January 27, 2023
वीडियो में देखा जा सकता है कि कैसे एक फैन रणबीर कपूर के पास आता है और सेल्फी लेने की कोशिश करता है. सेल्फी लेने के क्रम में रणबीर भी हंसते मुस्कुराते हुए पोज देते हुए नज़र आते हैं. वीडियो में देखा जा सकता है कि फैन बार-बार सेल्फी ले रहा है. रणबीर भी हर बार पोज़ दे रहे हैं. अंत में रणबीर कपूर को गुस्सा आता है और वो फैन से मोबाइल चीन कर फेंक देते हैं.
Such arrogant entitled ppl
— Sapna Vats (@sapnavats) January 27, 2023
सोशल मीडिया पर इस वीडियो को देखने के बाद लोग तरह-तरह के कमेंट कर रहे हैं. कोई कमेंट करते हुए लिख रहा है कि ये बिगड़ैल हो गया है. इसे फैन की कद्र करनी नहीं आती है, वहीं कुछ यूज़र्स इसे एक विज्ञापन का हिस्सा बता रहे हैं.
देखें कमेंट्स-
He is kind. I have met him several times. This is a promotional campaign
— $@M (@SAMTHEBESTEST_) January 27, 2023