बॉलीवुड स्टार शाहरुख खान और दीपिका पादुकोण की फिल्म पठान को लेकर अयोध्या के साधु-संतों ने फिल्म के विरोध में मोर्चा खोल दिया है। अयोध्या के तपस्वी छावनी के संत महंत परमहंस दास ने अभिनेता शाहरुख खान को लेकर एक बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा कि अगर फिल्म जिहादी शाहरुख खान मुझे मिल गया तो उसे जिंदा जला दूंगा। साथ ही उन्होंने पठान फिल्म का बायकॉट करने की अपील की है।
Pathaan Controversy: तपस्वी छावनी पीठ के महंत परमहंस ने शाहरुख को जिंदा जलाने की दी धमकी, कहा…#Pathaan #PathanControversy https://t.co/ZBGnqwLZW5 pic.twitter.com/cfZ2eI0AcU
— Newstrack (@newstrackmedia) December 21, 2022
महंत परमहंस दास के शाहरुख खान को लेकर दिए गए बयान में कहा कि पठान फिल्म में हमारे भगवा रंग का अपमान किया गया है। इसको लेकर लगातार हमारे सनातन धर्मावलंबी विरोध कर रहे है। उन्होंने कहा आज हमने शाहरुख खान का पोस्टर जलाया है, मैं उसे खोज रहा हूं। अगर फिल्म जिहादी शाहरुख खान कहीं मिल गया, तो मैं उसको जिंदा जला दूंगा। साथ ही परमहंस दास ने यह भी कहा कि अगर जलाने का साहस किसी और ने किया तो उसका मुकदमा मैं खुद लड़ूंगा।
पठान फिल्म का बेशर्म रंग गाना रिलीज होने के बाद से शाहरुख खान और दीपिका पादुकोण को विरोध का सामना करना पड़ रहा है। गाने में दीपिका पादुकोण ने भगवा रंग की बिकीनी पहनी है और शाहरुख खान के साथ कुछ बोल्ड सीन भी दिए हैं। बॉलीवुड एक्टर शाहरुख खान की अपकमिंग फिल्म पठान को लेकर विवाद जोरों पर है। इस फिल्म में गाने बशर्म रग पर सबसे ज्यादा विवाद हो रहा है. इस फिल्म को लेकर कई सारे राजनेता, संत और दर्शक अपनी राय रख रहे हैं, लेकिन अब पठान को लेकर अयोध्या के संत ने शाहरुख खान पर बड़ा बयान दिया है।