नई दिल्ली। हिमालय की गोद में बसा नेपाल आज दर्द से कराह रहा है। एक विमान क्रैश हादसे में नेपाल में 72 यात्रियों की मौत से पूरे देश में शोक की लहर दौड़ गई। दरअसल, नेपाल का एक यात्री विमान पोखरा हवाई अड्डे पर उतरते समय रविवार को क्रैश हो गया। खबरों के अनुसार विमान में 72 लोग सवार थे। समाचार एजेंसी एएनआई ने एयरपोर्ट अथॉरिटी के हवाले से बताया कि नेपाल के पोखरा में आज सुबह दुर्घटनाग्रस्त हुए येति एयरलाइंस के विमान में कम से कम पांच भारतीय सवार थे। 10 विदेशियों सहित 72 लोगों को ले जा रहा नेपाली यात्री विमान पोखरा हवाईअड्डे पर उतरते समय नदी की खाई में गिर गया।
आपको बता दें कि नेपाल की येति एयरलाइंस द्वारा संचालित दो इंजन वाला एटीआर 72 विमान नेपाल की राजधानी काठमांडू से रास्ते में था, तब ये क्रैश हुआ। सस्थानीय मीडिया के अनुसार, दुर्घटना स्थल से कम से कम 32 शव बरामद किए गए हैं। कास्की जिले के मुख्य जिला अधिकारी टेक बहादुर केसी के अनुसार, विमान सेती नदी की खाई में दुर्घटनाग्रस्त हो गया। द हिमालयन टाइम्स अखबार ने उनके हवाले से कहा कि फिलहाल बचाव अभियान चलाया जा रहा है। केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने विमान दुर्घटना में लोगों की मौत पर शोक व्यक्त किया। इसके साथ ही दुनियाभर के नेताओं की ओर से शोक व्यक्त किया गया है।
इस हादसे के बाद भारतीय उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने ट्वीट किया- नेपाल में एक दुखद विमान दुर्घटना में जानमाल का नुकसान बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है। मेरे विचार और प्रार्थनाएं शोक संतप्त परिवारों के साथ हैं,ओम शांति।
The loss of lives in a tragic plane crash in Nepal is extremely unfortunate. My thoughts & prayers are with the families of the bereaved. Om Shanti.
— Jyotiraditya M. Scindia (@JM_Scindia) January 15, 2023
नेपाल के नागरिक उड्डयन प्राधिकरण (सीएएएन) के अनुसार, विमान ने काठमांडू के त्रिभुवन अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे से सुबह 10 बजकर 33 मिनट पर उड़ान भरी और पोखरा हवाईअड्डे पर दुर्घटनाग्रस्त हो गया। विमान पुराने एयरपोर्ट और नए एयरपोर्ट के बीच सेटी नदी के तट पर दुर्घटना का शिकार हो गया।