नई दिल्ली। रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन और प्रबंध निदेशक मुकेश अंबानी ने 45वीं वार्षिक बैठक में दिवाली तक जीओ 5जी सर्विस शुरू करने का बड़ा ऐलान किया है। उन्होंने कहा कि दिवाली तक मुंबई, दिल्ली, कोलकाता और अन्य महानगरों में 5जी सर्विस शुरू हो जाएगी। अंबानी ने कहा कि कंपनी दिसंबर 2023 तक देश के हर शहर, हर तालुका और हर तहसील में सर्विस पहुंचा दी जायेगी, इसके लिए कंपनी 2 लाख करोड़ रुपये का निवेश करेगी। कहा कि हमने स्वदेशी तकनीक से एक एंड-टू-एंड 5G इंफ्रास्टक्चर विकसित किया है, जो पूरी तरह से क्लाउड आधारित है। यह हमारे 2,000 से अधिक युवा Jio इंजीनियरों द्वारा पूरी तरह से इन-हाउस विकसित किया गया है। उन्होंने ऐलान किया कि अगले दो महीनों के भीतर यानी दिवाली तक कंपनी दिल्ली, मुंबई, कोलकाता और चेन्नई महानगरों सहित कई प्रमुख शहरों में Jio 5G लॉन्च करेंगे। बता दें कि RIL की यह वार्षिक आम बैठक लगातार तीसरे वर्ष वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से आयोजित की जा रही है। इस वार्षिक आम बैठक को वर्चुअल रियलिटी प्लेटफॉर्म के साथ-साथ पांच सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर प्रसारित किया जा रहा है। बैठक की लाइव स्ट्रीमिंग आप Jio Meet पर देख सकते हैं। इसे यूट्यूब और फ्लेम्स ऑफ ट्रुथ पर भी देखा जा सकता है। इसके अलावा इसे फेसबुक पर रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड और रिलायंस जियो के पेजों पर देखा जा सकता है। इवेंट की लाइव स्ट्रीमिंग को ट्विटर और कू ऐप पर भी देखा जा सकता है।
Smita Chouhan
Editor