खेल जगत से एक बड़ी खबर सामने आ रही है। ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम के बल्लेबाज डेविड वॉर्नर ने टेस्ट क्रिकेट को लेकर बड़ा ऐलान कर दिया है। वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल से पहले वॉर्नर ने ऑस्ट्रेलियाई टीम को बड़ा झटका दिया है। उन्होंने टेस्ट क्रिकेट को लेकर अपना रूख साफ कर दिया है। दरअसल ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी डेविड वॉर्नर ने टेस्ट क्रिकेट को अलविदा कहने का निर्णय कर लिया है। इसकी जानकारी आईसीसी ने सोशल मीडिया के जरिए दी है। दिग्गज खिलाड़ी डेविड वॉर्नर अपना आखिरी टेस्ट मुकाबला पाकिस्तान के खिलाफ खेलेंगे। ऑस्ट्रेलिया और पाकिस्तान के बीच 3 टेस्ट मैचों की सीरीज खेली जाएगी।
सीरीज का अंतिम टेस्ट मैच 3 से 7 जनवरी 2024 को खेला जाएगा। इस सीरीज के बाद वो टेस्ट क्रिकेट को गुडबॉय कहेंगे। यानि साल के बाद वो टेस्ट क्रिकेट खेलते नहीं दिखाई देंगे। हालांकि अभी वो भारत के खिलाफ वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में खेलते हुए नजर आए। दोनों टीम 7 जून को लंदन के ओवल में WTC का फाइनल मैच खेलेगी।