देहरादून। देशभर में मौसम का मिजाज बिगड़ा-बिगड़ा है, लगातार चल रहे बारिश के दौर से नदियां उफान पर हैं। मौसम विभाग ने आज उत्तराखण्ड, उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश, राजस्थान सहित 25 राज्यों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग की मानें तो तीन राज्य पूर्वी यूपी, पश्चिमी एमपी और राजस्थान के कुछ क्षेत्रों में आज भारी से अति भारी होगी, इन राज्यों में आरेंज अलर्ट जारी किया गया है। इसके अलावा अन्य 25 राज्यों में येलो अलर्ट जारी किया गया है। दिल्ली एनसीआर की बात करें तो आज सुबह से कई इलाकों में रिमझिम बारिश हो रही है। मौसम विभाग ने गुरुवार को जम्मू-कश्मीर, हिमाचल, उत्तराखंड, पंजाब, हरियाणा, दिल्ली, पश्चिम उत्तर प्रदेश, पूर्वी मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र के कुछ हिस्से, तेलंगाना, आंध्र प्रदेश के कुछ हिस्से, छत्तीसगढ़, ओडिशा, झारखंड, पश्चिम बंगाल, सिक्किम, अरुणाचल प्रदेश, असम, मेघालय, नगालैंड, मणिपुर, मिजोरम और त्रिपुरा में गरज चमक के साथ कुछ स्थानों पर हल्की से मध्यम तथा कुछ स्थानों पर भारी बारिश की चेतावनी जारी की है। इन राज्यों में येलो अलर्ट जारी किया गया है।
Smita Chouhan
Editor