इस्लामाबाद। पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही हैं। एक तरफ उनकी गिरफ्तारी और फिर रिहाई के आदेश के बाद देशभर में बवाल हुआ, फिर उनको लेकर रिहाई का फैसला सुनाने वाले सुप्रीम कोर्ट के न्यायाधीश पर भी निंदा प्रस्ताव की तलवार लटक रही है। इस बीच एक बड़ी खबर ये निकलकर सामने आई है कि इमरान खान के घर में जो लाहौर में स्थित है, वहां 30-40 आतंकी छिपे हुए है।
इमरान खान को लेकर सामने आई पाकिस्तान की मीडिया के रिपोर्ट्स के अनुसार, उनके लाहौर स्थित जमान पार्क वाले घर में 30-40 आतंकवादियों ने शरण ले ली है। इस पर पंजाब प्रांत की सरकार ने पुलिस को भेजा है। पुलिस ने इमरान के घर को घेर लिया है तो सरकार ने आतंकियों को सौंपने के लिए 24 घंटे की सीमा दी है। यह घटना तब हुई है जब इमरान ने पीटीआई नेताओं की गैर-कानूनी गिरफ्तारी और उनके अपहरण को लेकर देश की सरकार पर हमला बोला है। पिछले एक हफ्ते से देश में राजनीति उथल-पुथल का माहौल है और इस नई घटना ने पाकिस्तान के मौजूदा हालात को लेकर एक बार फिर बड़े सवाल खड़े कर दिए हैं।
बता दें कि आज समाचार चैनल आजतक पर इमरान खान की पार्टी पीटीआई के समर्थक ने बड़ा दावा किया कि उनको इमरान खान ने देश के भीतर हिंसा को भड़काने के लिए प्रेरित किया गया। ये दावे वाकई इमरान खान की पार्टी पीटीआई के लिए बड़ी मुश्किल साबित हो सकते हैं। खबरों के अनुसार इमरान खान अब अपनी गिरफ्तारी और अपने खिलाफ हो रही साजिश के खिलाफ मानवाधिकार आयोग के पास भी जा सकते हैं।