खालिस्तान समर्थक और वारिस पंजाब दे का प्रमुख अमृतपाल सिंह की गिरफ्तारी पर सीएम मान का पहला रिएक्शन सामने आया है। उन्होंने प्रेस कांफ्रेंस कर कहा कि अमृतपाल प्रकरण की वजह से मैं पूरी रात सो नहीं पाया, लेकिन मुझे इस बात का कोई दुख नहीं है। मेरे लिए पंजाब में शांति-व्यवस्था कायम रहे, यही मेरी पहली प्राथमिकता है। उन्होंने यह भी स्पष्ट कर दिया कि अगर हम चाहते तो अमृतपाल को 18 मार्च को ही गिरफ्तार कर सकते थे, लेकिन मैं पुलिस का शुक्रिया अदा करना चाहूंगा कि उन्होंने बहुत संयम से काम किया। हम एजेंडे वाली राजनीति नहीं करते हैं। सीएम मान ने स्पष्ट कर दिया कि पंजाब में सुरक्षा के लिए खतरा उत्पन्न करने वाले लोगों को बिल्कुल भी नहीं बख्शा जाएगा।
#WATCH | Punjab CM Bhagwant Mann says, "…It had been 35 days. Today #AmritpalSingh was arrested. Action will be taken against those who try to disrupt the country's peace and law. We will not disturb any innocent person. We don't do vendetta politics…" pic.twitter.com/knUNPhDNCy
— ANI (@ANI) April 23, 2023
पंजाब पुलिस का किया विशेष धन्यवाद
सीएम मान ने अमृतपाल की गिरफ्तारी पर पंजाब पुलिस की जमकर तारीफ की। उन्होंने कहा कि अमृतपाल की गिरफ्तारी के लिए पंजाब पुलिस तारीफ के पात्र हैं, जिस सूझबूझ के साथ पंजाब पुलिस ने इस मामले में कार्रवाई की है, उसकी जितनी तारीफ की जाए, वो कम है। उन्होंने आगे कहा कि हम पंजाब के भाईचारे में आंच नहीं आने देंगे और विभाजनकारी तत्वों का जड़ से सफाया करेंगे। मुख्यमंत्री ने कहा कि जो लोग पंजाब में शांति-व्यवस्था बिगाड़ने का काम करेंगे, उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
अमृतपाल मोगा से हुआ गिरप्तार
बता दें कि अमृतपाल को पंजाब के मोगा जिले के रोड़ा गांव स्थित गुरुद्वारे से गिरफ्तार किया गया। उसे राष्ट्रीय सुरक्षा कानून के तहत गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तारी से पहले उसने गुरुद्वारे में भाषण भी दिया था, जिसमें उसने युवाओं से नशा छोड़ने की अपील की थी। पंजाब पुलिस के मुताबिक, गुरुद्वारे को चारों तरफ से घेरा लिया गया था, जिसके बाद उसे गिरफ्तार किया गया। पुलिस ने स्पष्ट कर दिया धार्मिक भावनाओं का ध्यान रखते हुए पुलिस ने गुरुद्वारे में प्रवेश नहीं किया। वहीं, अमृतपाल की गिरफ्तारी के बाद मोगा सहित शेष पंजाब की सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दी गई है। सभी संवेदनशील स्थानों पर बड़ी संख्या में पुलिस बल को तैनात कर दिया गया है। गिरफ्तारी के बाद उसे असम के डिब्रूगढ़ जेल ले जाया जा रहा है।