नई दिल्ली। अखिल भारतीय अखाड़़ा परिषद के अध्यक्ष महंत नरेंद्र गिरि को आज मठ में ही समाधि दी जाएगी। इससे पहले उनके पार्थिव शरीर का स्वरूप रानी नेहरू हॉस्पिटल में 5 डॉक्टरों ने पोस्टमार्टम किया। बताया जा रहा है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट सीएम को बंद लिफाफे में भेजी जाएगी। महंत के दो शिष्य उनके पार्थिव शरीर को बाघंबरी मठ ले जाएंगे। जहां से संगम तट ले जाकर गंगा में स्नान कराने के बाद दोपहर तक बाघंबरी मठ में ही महंत को भू.समाधि दी जाएगी। वहीं महंत नरेन्द्र गिरि के अंतिम दर्शन के लिए उमड़ी भीड़ को देखते हुए प्रयागराज में शहरी क्षेत्र के 12वीं तक के सभी स्कूल-कॉलेज में छुट्टी कर दी गई है। यहां यह भी बता दें कि महंत नरेंद्र गिरि की अंतिम इच्छा थी कि उनकी समाधि बाघंबरी मठ में नीबू के पेड़ के पास दी जाए। यह बात उन्होंने अपने सुसाइड नोट में भी लिखी है। महंत नरेंद्र का 20 सितंबर को मठ के कमरे में फंदे से शव लटका मिला था। शव के पास ही कई पेज का वसीयतनुमा सुसाइड नोट मिला था।
Smita Chouhan
Editor