कांकेर। छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित कांकेर जिले के छोटे बेठिया के आल्दंड के जंगलों में मुठभेड़ हुई है। जिला पुलिस और बीएसएफ की संयुक्त पार्टी गश्त पर निकली थी उसी दौरान आलदंड के जंगलों में नक्सलियों के साथ मुठभेड़ शुरू हो गई। कांकेर पुलिस अधीक्षक शलभ सिन्हा ने नक्सलियों के साथ मुठभेड़ होने की पुष्टि की है। इस मुठभेड़ में लगभग चार से पांच नक्सलियों के घायल होने की खबर है।
बीएसएफ ने दो इनामी नक्सलियों को किया था गिरफ्तार
हाल ही के दिनों में बीएसएफ व डीआरजी को जवानों को बड़ी कामयाबी मिली थी। इस दौरान गश्त पर निकले जवानों ने आमाबेड़ा क्षेत्र अंतर्गत मंडानार के जंगलो में 10 लाख के दो ईनामी नक्सलियों को गिरफतार किया गया था। जवानों को नक्सलियों के पास से वॉकी-टॉकी व टिफीन बम सहित बड़ी संख्या में विस्फोटक सामाग्री भी बरामद हुए थे। बीएसएफ व डीआरजी की टीम के जवानों ने जिले में नक्सल उन्मुलन अभियान के अंतर्गत आमाबेड़ा क्षेत्र में मंडानार, मसपुर, किलेनार, मण्डानार, तमोरा भुमकीपारा की ओर गश्त पर निकले थे। इस दौरान दो संदिग्ध व्यक्ति जवानों को देखकर भागने लगे जिसे जवानों द्वारा घेराबंदी कर पकड़ा गया था।