नई दिल्ली, पीटीआई। अंतरराष्ट्रीय नागरिक उड्डयन संगठन (ICAO) की एविएशन सेफ्टी ओवरसाइट रैंकिंग में भारत की स्थिति में सुधार हुआ है। भारत की विमानन सुरक्षा निगरानी रैंकिंग 112वें स्थान से सुधरकर 55वें स्थान पर पहुंच गई है।
पिछले साल नवंबर में हुआ था ऑडिट
बता दें कि यूनिवर्सल सेफ्टी ओवरसाइट ऑडिट प्रोग्राम (USOAP) के सतत निगरानी दृष्टिकोण के तहत, भारत में 9 से 16 नवंबर, 2022 तक कोऑर्डिनेटेड वैलिडेशन मिशन (ICVM) शुरू किया गया था।
भारत की स्थिति में उल्लेखनीय सुधार
नागरिक उड्डयन महानिदेशालय (डीजीसीए) ने अपने बयान में शुक्रवार को कहा, ‘अंतिम रिपोर्ट के बाद भारत की सुरक्षा निरीक्षण क्षमता रैंकिंग 112 से 55 हो गई है।’ उन्होंने कहा कि यह रैंकिंग गतिशील है और आईसीएओ द्वारा किए गए विभिन्न ऑडिट के परिणामों पर निर्भर है।
विभिन्न चीजों पर रहता है ध्यान
बता दें कि अंतरराष्ट्रीय नागरिक उड्डयन संगठन इस कार्यक्रम के तहत ऑडिट करता है। भारत में पिछले साल ऑडिट के दौरान एलईजी, ओआरजी, पीईएल, ओपीएस और एजीए को शामिल किया गया था। आपको बता दें कि एलईजी प्राथमिक विमानन कानून और विशिष्ट परिचालन विनियम है। ओआरजी नागरिक उड्डयन संगठन है। पीईएल कार्मिक लाइसेंसिंग और प्रशिक्षण है। ओपीएस विमान संचालन है। एजीए एयरोड्रम और ग्राउंड एड है और एआईआर विमान की उड़ान योग्यता है।