सिकंदराबाद। आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सिकंदराबाद-तिरुपति वंदे भारत एक्सप्रेस को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। आपको बता दें कि देश को आज नई वंदे भारत एक्सप्रेस की सौगात मिली हैं। ट्रेन दक्षिण भारत को मिली है। आपको बता दें कि सिकंदराबाद-तिरुपति के बीच शुरू की गई इस ट्रेन की वजह से कम से कम तीन घंटे यात्रा में कम समय लगेगा। बात करें अगर तेलंगाना राज्य की तो तीन महीने के भीतर ही तेलंगाना राज्य को ये दूसरी वंदे भारत ट्रेन की सौगात मिली है। ये देश की 12 वीं वंदे भारत एक्सप्रेस के रूप में शुरू की गई है। प्रस्तावित कार्यक्रम के अनुसार, चेन्नई और कोयम्बटूर के बीच चलने वाली वंदे भारत एक्सप्रेस के केवल छह घंटे और 10 मिनट में 495.28 किमी की दूरी तय करने की उम्मीद है। उम्मीद की जा रही है कि ब्लू एंड व्हाइट एक्सप्रेस 80.31 किमी प्रति घंटे की औसत गति से चलेगी। इस सेमी-हाई-स्पीड ट्रेन के शुरू होने से यात्रियों को दो घंटे से ज्यादा की बचत होगी। वर्तमान में, इस रूट पर चलने वाली अन्य एक्सप्रेस ट्रेनों को दो निर्दिष्ट स्टेशनों के बीच समान दूरी तय करने में लगभग आठ घंटे लगते हैं।
#WATCH | Telangana | PM Narendra Modi flags off Vande Bharat Express between Secunderabad and Tirupati.
It will reduce the travel time between the two cities by almost three and a half hours. pic.twitter.com/UCMd6yuWqC
— ANI (@ANI) April 8, 2023
कहां होंगे स्टॉपेज ?
अगर बात करें इस ट्रेन के स्टॉपेज की तो भारतीय दक्षिण रेलवे की योजना के अनुसार, चेन्नई और कोयम्बटूर के बीच नई अल्ट्रा-मॉडर्न ट्रेन इरोड जंक्शन, तिरुपुर और सलेम जंक्शन सहित कई स्टेशनों पर रुकेगी। इस प्रकार, यात्री इन स्टेशनों से ट्रेन में चढ़ने और उतरने में यात्रियों को सुविधा होगी।
क्या रहेगी टाइमिंग ?
अगर टाइमिंग की बात करें तो सेमी-हाई-स्पीड ट्रेन कोयंबटूर से सुबह 6 बजे अपनी यात्रा शुरू करेगी और उसी दिन दोपहर 12.10 बजे अपने अंतिम गंतव्य चेन्नई पहुंचेगी। वापसी में, एक्सप्रेस चेन्नई रेलवे स्टेशन से दोपहर 2.20 बजे रवाना होगी और उसी दिन रात 8.30 बजे कोयम्बटूर पहुंचेगी।
किस किस दिन चलेगी ट्रेन ?
आपको बता दें कि इस ट्रेन में यात्री बुधवार को छोड़कर सप्ताह में छह दिन देश की शानदार तरीके से विकसित सेमी-हाई-स्पीड ट्रेन की सेवाओं का लाभ उठा सकते हैं।