छत्तीसगढ़ के अम्बिकापुर शहर के प्रमुख सब्जी मंडी कम्पनी बाजार में एक दुर्भाग्यपूर्ण घटना के चलते दो युवकों के बीच मजाक ने दुखद मौत की वजह बन जाने का परिणाम दिया। घटना के मुताबिक, मजाक में एक युवक ने अपने मित्र के साथ आवेश में आकर एक घातक घूसा मारा, जिससे मित्र अपने सिर को पिकप से टकराकर घायल हो गए। उन्हें मिशन अस्पताल में ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ धारा 302 के तहत मुकदमा पंजीकृत किया है।

घटना के संबंध में पुलिस और परिजनों से मिली जानकारी के मुताबिक, धर्मेंद्र गुप्ता (21 वर्ष) के पिता का नाम हीरा प्रसाद गुप्ता था और वह ग्राम मेराल गढ़वा झारखंड में निवास करते थे। वे अम्बिकापुर के कम्पनी बाजार में शारदा सब्जी भंडार में पिकप चलाते थे। उनके साथी अजीत यादव (22 वर्ष) के पिता का नाम उपेंद्र यादव था और वे रंकाराज हुरदाग झारखंड में निवास करते थे, जो भी शारदा सब्जी भंडार में पिकप चलाते थे। घटना के समय धर्मेंद्र और अजीत यादव अपने कम्पनी बाजार में ही मौजूद थे।
सब्जी भंडार में काम करने वाले कर्मचारी मानसाय और बलजीत ने बताया कि धर्मेंद्र और अजीत यादव अक्सर मजाक-मजाक में एक दुसरे को गाली देते थे और कभी-कभी मारपीट भी करते थे। घटना के दिन, 17 अगस्त को, उन्होंने मंडी में ही मजाक करते हुए दिखाया, जब अचानक अजीत यादव आकर धर्मेंद्र के सिर को पिकप की ट्राली से टकरा दिया। इसके परिणामस्वरूप धर्मेंद्र घायल हो गए और मिशन अस्पताल में ले जाए गए, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
पुलिस ने घटना स्थल पर पहुंचकर सीसीटीवी कैमरा की फुटेज की जांच की, जिसमें घातक घूसे की घटना का सबूत दिखाई दिया। आरोपी को गिरफ्तार करने के लिए एक विशेष टीम बनाई गई है और उन्हें शीघ्र ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा।