उत्तरकाशी,
उत्तरकाशी के भटवाड़ी में बुधवार को एक चुनावी जनसभा का आयोजन किया गया। जिसमें मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी में शिरकत की और जनता से बीजेपी को वोट देने की अपील की। साथ ही रोड़ शो भी किया। जिसमें जनसैलाब देखने को मिला। रोड़ शो के दौरान मुख्यमंत्री धामी पर फूलों की बारिश की गई।
मुख्यमंत्री धामी ने कहा कि, सीमांत क्षेत्र भटवाड़ी, उत्तरकाशी में आयोजित रोडशो में सम्मिलित होकर स्थानीय जनता से लोकसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी को प्रचंड बहुमत से जिताने की अपील की। इस दौरान जनता से मिले असीम स्नेह व अपार जनसमर्थन से अभिभूत हूँ।
क्षेत्रवासियों के उत्साह को देख कर मैं आश्वस्त हूँ कि इस लोकसभा चुनाव में उत्तराखण्ड की देवतुल्य जनता न केवल भाजपा को जिताने जा रही है अपितु पिछली बार के जीत के अंतर का रिकॉर्ड भी तोड़ने जा रही है।
वहीं रोड शो के बाद रैली को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री धामी ने जनता से बीजेपी को वोट देने की अपील की उन्होंने टिहरी से बीजेपी प्रत्याशी माला राज्य लक्ष्मी शाह को भारी मतों से विजयी बनाने की अपील की। उन्होंने कहा कि, सीमांत क्षेत्र भटवाड़ी (उत्तरकाशी) में आयोजित रैली में सम्मिलित होकर जनता को संबोधित किया। इस अवसर पर देवतुल्य जनता से प्रचण्ड बहुमत के साथ भाजपा को विजयी बनाने के लिए अपील की।
डबल इंजन सरकार की कल्याणकारी नीतियों से देवभूमि उत्तराखण्ड का जन-जन लाभान्वित हुआ है। कांग्रेस ने वर्षों तक हिमालयी राज्य उत्तराखण्ड की उपेक्षा की। लेकिन प्रधानमंत्री मोदी ने उत्तराखण्ड के विकास के लिए जिस प्रतिबद्धता से कार्य किया है उसके लिए हम सभी राज्यवासी प्रधानमंत्री मोदी का आभार व्यक्त करते हैं।
देवभूमि की देवतुल्य जनता “विकास, राष्ट्रवाद और सशक्त उत्तराखण्ड” की दिशा में तेजी से आगे बढ़ने के लिए प्रचण्ड बहुमत के साथ पांचों सीटों पर कमल खिलाने के लिए तैयार है।