दिल्ली. माफिया अतीक अहमद और उसके भाई की हत्या के बाद यूपी के सीएम योगी आदित्यानाथ का पहला बयान सामने आया है. उन्होंने कहा कि अब कोई अपराधी व्यापारियों को धमका नहीं सकता है. उत्तरप्रदेश सरकार आप सभी निवेशकों की पूंजी को सुरक्षित रखने में सक्षम है. सीएम ने कहा कि उत्तरप्रदेश साल 2017 से पहले दंगे के लिए जाना जाता था. हर दूसरे दिन दंगा होता था. 2012 से 17 के बीच 700 से ज्यादा दंगे हुए. लेकिन 2017 के बाद दंगे की नौबत ही नहीं आई और अब आज कोई भी अपराधी व्यापारी को धमका नहीं सकता है.
सीएम योगी ने कहा कि उत्तरप्रदेश के कलंक को हम मिटा चुके हैं. पहले कहा जाता था, जहां से अंधेरा शुरु हो, वहाँ से उत्तरप्रदेश शुरु होता थ. आज ये दूर हो गया है. 75 मे से 71 जनपद अंधेरे मे होते थे. आज उत्तरप्रदेश के गाँवों में स्ट्रीट लाइट्स जगमगाती हैं.
टेक्सटाइल्स पार्क को लेकर एमओयू कार्यक्रम के दौरान CM योगी ने कहा कि वह प्रधानमंत्री जी का धन्यवाद करते हैं. उत्तरप्रदेश की पहचान जिस वस्त्र उद्योग से थी और इस उद्योग के लिए पीएम मित्र योजना की शुरुआत के लिए प्रदेश को चुना गया है. उत्तरप्रदेश के पुरातन गौरव को देने के लिए हृदय से धन्यवाद. उन्होंने कहा कि उत्तरप्रदेश कृषि प्रधान राज्य रहा है,यहाँ की बड़ी आबादी कृषि पर निर्भर रहती है. कृषि के बाद वस्त्र उद्योग से बड़ी निर्भरता है. लखनऊ की चिकनकारी, भदोही का कारपेट उद्योग,कानपुर वस्त्र उद्योग का हब होता था. कानपुर प्रदेश ही नहीं, देश का महत्वपूर्ण शहर था. लेकिन एक ऐसा समय आया, जब कानपुर के उद्योग बंद होते गए. हैण्डलूम सेक्टर भी बंद हो गया. विगत नौ वर्षों में देश ने प्रगति की है.