नई दिल्ली. कांग्रेस नेता राहुल गांधी के सावरकर वाले बयान पर उद्धव ठाकरे के बाद संजय राउत ने भी विरोध जताया है. संजय राउत ने कहा कि वीर सावरकर हमारे और देश के लिए श्रद्धा का विषय है. अंडमान में 14 साल तक काला पानी की सजा आसान नहीं है. ऐसी टिप्पणी पर महाराष्ट्र की जनता करारा जवाब दे सकती है. हम आपके साथ हैं लेकिन वीर सावरकर हमारे प्रेरणास्त्रोत हैं. वीर सावरकर पर राहुल गांधी की टिप्पणी को संजय राउत ने गलत बयान बताया है.
वीर सावरकर का नाम घसीटने की जरूरत नहीं हैः संजय राउत
संजय राउत ने कहा कि वह गांधी हैं, लेकिन सावरकर का नाम घसीटने की जरूरत नहीं है. सावरकर हमारी प्रेरणा हैं. हमारी लड़ाई के पीछे छत्रपति शिवाजी महाराज और वीर सावरकर हैं. इसके अलावा जब संजय राउत से सवाल किया गया कि क्या वह इस मुद्दे पर दिल्ली में राहुल गांधी के साथ आमने-सामने बात करेंगे तो उन्होंने कहा कि मैं निश्चित रूप से उनसे बात करने की कोशिश करूंगा. बता दें कि भारतीय जनता पार्टी ने राहुल गांधी से माफी मांगने को कहा था तो उसपर प्रतिक्रिया देते हुए राहुल गांधी ने कहा था कि मेरा नाम सावरकर नहीं गांधी है और गांधी कभी माफी नहीं मांगते हैं.
#WATCH | "Wrong statement. He's a Gandhi but no need to drag Savarkar's name. Savarkar is our inspiration. Inspiration behind our fight is Chhatrapati Shivaji Maharaj & Veer Savarkar," says Sanjay Raut on Rahul Gandhi's "My name isn't Savarkar & Gandhi never apologises" remark pic.twitter.com/NEZpQYpf1m
— ANI (@ANI) March 27, 2023
हमारे भगवान का अपमान बर्दाश्त नहीं किया जाएगाः संजय राउत
संजय राउत से पहले उद्धव ठाकरे ने कांग्रेस के नेता राहुल गांधी पर निशाना साधा था. उद्धव ठाकरे ने कहा था कि पीएम मोदी के खिलाफ लड़ाई में हम आपके साथ हैं लेकिन वीर सावरकर के खिलाफ एक शब्द भी बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. उद्धव ठाकरे ने खुली चुनौती देते हुए कहा कि उनकी पार्टी एमवीए महाविकास अघाड़ी में है. क्योंकि वे लोकतंत्र की रक्षा के लिए एकजुट होकर भाजपा के खिलाफ लड़ रहे हैं. यदि आप एक साथ लड़ना चाहते हैं तो यह स्पष्ट है कि हमारे भगवान का अपमान बर्दाश्त नहीं किया जाएगा.
सावरकर के खिलाफ कुछ भी बर्दाश्त नहीं किया जाएगाः उद्धव ठाकरे
उद्धव ठाकरे ने कहा कि सावरकर के खिलाफ एक भी लाइन बर्दाश्त नहीं की जाएगी और यह इस सार्वजनिक मंच पर एक खुली चेतावनी है. गुजरात में सूरत की एक अदालत द्वारा 2019 के मानहानि मामले में दोषी ठहराए जाने के एक दिन बाद शुक्रवार को गांधी को लोकसभा की सदस्यता से अयोग्य घोषित कर दिया गया.
मेरा नाम सावरकर नहीं है, मेरा नाम गांधी हैः राहुल गांधी
दिल्ली में एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए राहुल गांधी ने शनिवार को कहा था, ‘मेरा नाम सावरकर नहीं है, मेरा नाम गांधी है और गांधी किसी से माफी नहीं मांगते हैं.’ ठाकरे ने कहा कि उन्होंने गांधी की ‘‘भारत जोड़ो यात्रा’’ का समर्थन किया. उन्होंने कहा, ‘राहुल गांधी ने कल अपनी प्रेसवार्ता में अच्छी बात कही. उन्होंने वैध सवाल उठाया कि 20,000 करोड़ रुपये किसके हैं? लेकिन सरकार जवाब नहीं देना चाहती.’