दुनियाभर में इन दिनों नवरात्र का त्योहार शुरू हो गया है. कई दिग्गज खिलाड़ी इस मौके पर अपने फैंस को बधाई दे रहे हैं. इन सब के बीच एक धाकड़ खिलाड़ी कट्टरपंथियों के निशाने पर आ गया है. इस खिलाड़ी ने हाल ही में फेसबुक पर दुर्गा पूजा की शुभकामनाएं दीं, लेकिन यह कट्टरपंथियों को पसंद नहीं आया. इस खिलाड़ी को अब कट्टरपंथियों ने इस्लाम अपनाने तक की सलाह दे दी है. ये खिलाड़ी पहले भी कई मौकों पर कट्टरपंथियों के निशाने पर आ चुका है.
कट्टरपंथियों के निशाने पर आया ये खिलाड़ी
नवरात्रि के इस अवसर पर बांग्लादेश (Bangladesh) के हिंदू क्रिकेटर लिटन दास (Litton Das Bangladesh Cricket) ने हाल ही में फैंस को दुर्गा पूजा की शुभकामनाएं दीं. लिटन दास का ये पोस्ट देखते ही देखते सोशल मीडिया पर वायरल हो गया और कई लोगों ने कॉमेंट करते हुए धर्म परिवर्तन करने को कहा. बांग्लादेश में पिछले कुछ वक्त में हिंदुओं को निशाना बनाया जा रहा है और मंदिरों को भी तोड़ने की कई घटनाएं हुई हैं. इसी बीच लिटन दास (Litton Das) भी लोगों के निशाने पर आ गए हैं. एक कट्टरपंथी ने महालया को लेकर लिटन दास की पोस्ट पर टिप्पणी करते हुए लिखा, ‘दुनिया का सबसे अच्छा धर्म इस्लाम है.’ इसी तरह से एक अन्य ने लिखा, ‘अल्लाह सभी को रास्ता दिखाए, और उन्हें सही रास्ता (इस्लाम) खोजने के लिए ज्ञान दे.’
कृष्ण जन्माष्टमी पर भी किया गया ट्रोल
लिटन दास (Litton Das) ने इससे पहले कृष्ण जन्माष्टमी पर भी बधाई दी थी, तब भी कट्टरपंथियों ने उन्हें जमकर ट्रोल किया था. लिटन दास (Litton Das) ने इस बार फेसबुक पोस्ट में देवी दुर्गा की एक मूर्ति की तस्वीर को शेयर करते हुए लिखा, ‘सुभो महालय! मां दुर्गा आ रही हैं.’ पोस्ट शेयर करते ही इस फोटो पर लोगों ने कमेंट करना शुरू कर दिया.
क्रिकेट करियर में शानदार रिकॉर्ड
27 साल लिटन दास (Litton Das) बांग्लादेश (Bangladesh) के लिए तीनों फॉर्मेट में खेलते हैं. लिटन दास (Litton Das) ने बांग्लादेश (Bangladesh) के लिए अभी तक 35 टेस्ट मैच, 57 वनडे मैच और 55 टी20 मैच खेले हैं. लिटन दास (Litton Das) ने टेस्ट में 35.2 की औसत से 2112 रन, वनडे में 33.98 की औसत से 1835 रन और टी20 में 20.64 की औसत से 1094 रन बनाए हैं. लिटन दास (Litton Das) ने टेस्ट में 3 और वनडे में 5 शतक भी जड़े हैं.