माइक्रो ब्लॉगिंग साइट ट्विटर के मालिक एलन मस्क ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को फॉलो करना शुरू कर दिया है. एलन मस्क के ट्विटर अकाउंट की अलर्ट देने वाले अकाउंट @elon_alerts ने इसे लेकर एक ट्वीट किया और यूजर्स को इसकी जानकारी दी. अब मस्क द्वारा ट्विटर पर पीएम मोदी को फॉलो करने पर सोशल मीडिया यूजर्स के मजेदार रिएक्शन आने भी शुरू हो गए हैं. @elon_alerts के ट्वीट पर कमेंट करते हुए यूजर्स पूछ रहे हैं क्या अब Tesla भारत आने वाली है?
बता दें कि पीएम मोदी ट्विटर पर सबसे ज्यादा फॉलो किए जाने वाले नेताओं में से एक हैं. ट्विटर पर उनको 87.7 मिलियन से ज्यादा लोग फॉलो करते हैं. अब इस लिस्ट में ट्विटर के मालिक एलन मस्क का नाम भी जुड़ गया है.
यूजर्स लगा रहे कयास
एलन मस्क ने जब से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को ट्विटर पर फॉलो करने शुरू किया है, यूजर्स अपने-अपने तरीके से नए-नए कयास लगा रहे हैं. कुछ यूजर्स का मानना है कि मस्क भारत में जल्द नई फैक्ट्री खोल सकता हैं. तो कुछ यूजर्स ने अपने कमेंट में पूछा क्या टेस्ला भारत आ रही है?
@elon_alerts ने अपने एक ट्वीट में दी जानकारी.
ट्विटर पर भड़की ब्रिटिश कंपनी
वहीं ट्विटर ने ब्रिटिश ब्रॉडकास्टिंग कॉर्पोरेशन (BBC) को ‘सरकार द्वारा फंडेड मीडिया’ के का लेबल दिया है जिसके बाद अब नया विवाद खड़ा हो गया है. बीबीसी ने अपना पक्ष रखते हुए इसको जल्द सुलझाने का दावा किया है. बीबीसी को मुख्य रूप से लाइसेंस शुल्क का भुगतान करने वाले ब्रिटिश जनता द्वारा वित्त पोषित (British Government-Funded Media) बताया गया है. बता दें कि ट्विटर पर BBC के 2.2 मिलियन फॉलोअर्स हैं.
सीएनएन की रिपोर्ट के मुताबिक बीबीसी न्यूज (वर्ल्ड) और बीबीसी ब्रेकिंग न्यूज को ऐसा लेबल नहीं दिया गया है. ट्विटर ने यह भी परिभाषित नहीं किया है कि वह ‘सरकार द्वारा फंडेड मीडिया’ को क्या मानता है. बीबीसी ने सीएनएन को दिए एक बयान में यह भी कहा है कि हम इस मुद्दे को जल्द से जल्द सुलझाने के लिए ट्विटर से बात कर रहे हैं. बीबीसी स्वतंत्र है और हमेशा से रहा है.