नई दिल्ली. अरुणाचल प्रदेश के तवांग सेक्टर में वास्तविक नियंत्रण रेखा (LAC) पर भारतीय और चीनी सैनिकों के बीच हुई झड़प के बाद अब वहां हालात सामान्य बने हुए हैं. यहां भारतीय सेना के जवानों ने अपनी जाबाज़ी से चीनी सैनिकों के मंसूबों को नाकाम कर दिया. ऐसे में सभी लोग यह जानना चाहते हैं कि आखिर इस झड़प की वजह क्या थी और यह कैसे शुरू हुई.
News18 में छपी रिपोर्ट के मुताबिक चीनी सैनिकों ने 8 और 9 दिसंबर की दरम्यानी रात को वास्तविक नियंत्रण रेखा (LAC) पर निर्धारित प्रक्रिया को बदलने की कोशिश की, जिसके बाद झड़पें शुरू हो गईं. सूत्रों ने कहा कि चीनी सैनिकों ने भारतीय जवानों को रोका और उन्हें इलाका छोड़ने के लिए कहा. सूत्रों के मुताबिक, चीनी सैनिकों ने भारतीय जवानों को इलाके में गश्त करने से रोकने की कोशिश की, लेकिन भारतीय सेना ने उन्हें तय चलन बदलने से रोक दिया.
सूत्रों ने बताया कि तय चलन के मुताबिक दोनों देशों के सैनिक कुछ क्षेत्रों में अपने-अपने दावे के मुताबिक निश्चित लाइनों तक गश्त करते हैं, लेकिन जब चीनी सैनिकों ने इसे बदलने की कोशिश की तो झड़प हो गई.
यथास्थिति बदलने की फिराक में था चीन, भारतीय जवानों ने किया नाकाम
सूत्रों ने बताया कि जब भारतीय सेना के जवानों ने यथास्थिति बदलने का विरोध किया, तो बड़ी संख्या में आए पीएलए सैनिकों ने भारतीय पक्ष पर हावी होने की कोशिश की. हालांकि इसके ही उन्होंने बताया कि 8-9 दिसंबर की दरम्यानी रात शुरू हुई झड़प 9 दिसंबर को खत्म हुई.