इस्लामाबाद. आर्थिक संकट का सामना कर रहे पाकिस्तान के लोगों के लिए हालात काफी खराब होते जा रहे हैं. इसके चलते पाकिस्तान में अब लाखों पढ़े-लिखे युवा नौकरी के लिए दर-दर की ठोकरें खा रहे हैं. आलम ये है कि चंद नौकरी के पदों के लिए लाखों की संख्या में लोग इकट्ठा हो रहे हैं. दरअसल कुछ दिन पहले पाकिस्तान में इस्लामाबाद पुलिस में 1667 पदों के लिए नौकरी निकली जिसके लिए इस्लाबाद के स्टेडियम में लाखों की संख्या में लोग पहुंच गए.
पाकिस्तान में रोजगार न होने और देश के कर्ज में डूबने के चलते वहां की हालत दिन प्रतिदिन खराब होती जा रही है. इस बारे में पाकिस्तानी सेना प्रमुख ने भी चिंता जाहिर की है. पाकिस्तान के सेना प्रमुख जनरल सैयद असीम मुनीर ने शनिवार को कहा कि मुल्क नाजुक दौर से गुजर रहा है. यही नहीं पाकिस्तान के हालात किस कदर खराब है इसका अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि वहां लोग प्लास्टिक में भरकर रसोई गैस का इस्तेमाल करने पर मजबूर हैं जो कि बेहद खतरनाक है.
आतंकवाद के चलते बर्बादी की कगार पर खड़े पाकिस्तान के लिए हालात बेहद चुनौतीपूर्ण हैं. पाकिस्तान के नए सेना प्रमुख जनरल सैय्यद असीम मुनीर ने भी कहा है कि, पाकिस्तान के हालात ठीक नहीं हैं. मुल्क अपने सबसे नाजुक दौर से गुजर रहा है और अर्थव्यवस्था, आतंकवाद जैसी चुनौतियों से निपटने के लिए हमें सभी के साथ आम सहमति बनाने की जरूरत है.
कुछ दिन पहले ही पाकिस्तान के शीर्ष सैन्य अधिकारियों ने सभी आतंकी संगठनों के खिलाफ कार्रवाई कर देश से आतंकवाद के खतरे को खत्म करने का संकल्प लिया था. वहीं प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने भी आतंकवाद को कुचलने की बात कही थी.