नई दिल्ली। अफगानिस्तान से एक बड़ी खबर सामने आ रही है। यहां उत्तरी शहर ऐबक में एक मदरसे में बुधवार को हुए विस्फोट में कम से कम 16 लोगों की मौत हो गई, जबकि 24 अन्य घायल हो गए। स्थानीय अस्पताल के एक डॉक्टर ने यह जानकारी दी। समांगन प्रांतीय राजधानी के एक अस्पताल के एक डॉक्टर ने बताया कि ये सभी बच्चे और आम लोग हैं। खबरों के मुताबिक, समांगन के ऐबक शहर के जहदिया मदरसे में दोपहर की नमाज के दौरान यह धमाका हुआ। तालिबान के एक अधिकारी ने कहा कि उत्तरी अफगानिस्तान में एक धार्मिक स्कूल में हुए बम विस्फोट में कम से कम 10 छात्रों की मौत हो गई। आंतरिक मंत्रालय के प्रवक्ता अब्दुल नफी ताकोर ने कहा कि उत्तरी समांगन प्रांत की राजधानी एबक में हुए विस्फोट में कई अन्य घायल हो गए। अभी तक किसी भी संगठन ने हमले की जिम्मेदारी नहीं ली है। उन्होंने कहा कि हमारे सुरक्षा बल अपराधियों की पहचान करने की हर संभव कोशिश में लगे हुए हैं। जिसने भी इस कृत्य को अंजाम दिया है। उसे किसी भी कीमत पर बख्शा नहीं जाएगा। हालांकि सोशल मीडिया पर वायरल हो रही तस्वीरें और वीडियो की अभी कोई पुष्टि नहीं हो सकी है। जिसमें टूटे शीशे और मलबा पड़ा हुआ है। वहीं तालिबानी लड़ाके एक इमारत की फर्श पर पड़े शवों के पास से गुजरते हुए देखे जा रहे हैं।
Smita Chouhan
Editor