नई दिल्ली। जम्मू-कश्मीर में जहां सुरक्षाबलों ने आतंकियों के खिलाफ अभियान छेड़ा है, वहीं आतंकी हमलों में भी लगातार इजाफा हो रहा है। पिछले महीने एक पुलिस चौकी पर हुए हमले के कथित मुख्य साजिशकर्ता को गिरफ्तार किया गया है और उससे प्राप्त सूचना के आधार पर वनक्षेत्र से दो ग्रेनेड बरामद किये गये हैं। पुलिस ने यह जानकारी दी। पुलिस ने एक बयान में कहा कि इस मामले में मुख्य साजिशकर्ता रियासी के ठकराकोट गांव के शौकत अली लाइवाल को गिरफ्तार किया गया है और गुल के जब्बार वन से दो ग्रेनेड बरामद किेय गये। जम्मू-कश्मीर के पुलवामा जिले में शुक्रवार को आतंकवादियों ने एक प्रवासी मजदूर पर गोलियां चला दीं। पुलिस के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी। अधिकारी ने बताया कि पीड़ित मुनीरुल इस्लाम पश्चिम बंगाल का रहने वाला है और उसे नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। अधिकारी के मुताबिक, घटना उगरगुंड इलाके में सुबह के समय हुई। उन्होंने बताया कि मामले में पूछताछ की जा रही है।
Smita Chouhan
Editor