नई दिल्ली। एक तरफ देशभर के पहलवान भारतीय कुश्ती महासंघ के अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह के विरुद्ध यौन शोषण के आरोपों में धरना प्रदर्शन कर रहे हैं, लगातार बृजभूषण शरण सिंह के विरुद्ध FIR दर्ज हुई थी, लेकिन इस बीच कई मीडिया प्लेटफार्म पर एक बड़ी खबर ये आई है कि एक नाबालिग पहलवान जिसने बृजभूषण शरण सिंह के विरुद्ध यौन शोषण के आरोप लगाए थे वो अपने बयान से पलट गई है। उसने बृजभूषण शरण सिंह के विरुद्ध लगाए गए सभी आरोपों को वापस ले लिया है। इसी के आधार पर उनके ऊपर केस बनाया गया था और अब इस नाबालिग पहलवान के बयान वापस लेने से उनके ऊपर जो गिरफ्तारी की तलवार लटक रही थी उसमें बृजभूषण को राहत मिल सकती है।
साक्षी मलिक ने ट्वीट में कह दी यह बात
वहीं दूसरी तरफ साक्षी मालिक ने ट्वीट कर कहा- ये खबर बिलकुल ग़लत है। इंसाफ़ की लड़ाई में ना हम में से कोई पीछे हटा है, ना हटेगा। सत्याग्रह के साथ साथ रेलवे में अपनी ज़िम्मेदारी को साथ निभा रही हूँ। इंसाफ़ मिलने तक हमारी लड़ाई जारी है। कृपया कोई ग़लत खबर ना चलाई जाए।
ये खबर बिलकुल ग़लत है। इंसाफ़ की लड़ाई में ना हम में से कोई पीछे हटा है, ना हटेगा। सत्याग्रह के साथ साथ रेलवे में अपनी ज़िम्मेदारी को साथ निभा रही हूँ। इंसाफ़ मिलने तक हमारी लड़ाई जारी है। कृपया कोई ग़लत खबर ना चलाई जाए। pic.twitter.com/FWYhnqlinC
— Sakshee Malikkh (@SakshiMalik) June 5, 2023