पंजाब के लुधियाना में गैस लीक होने से कई लोगों की मौत के बाद लोगों को 1984 में भोपाल में हुए गैस लीक की खौफनाक घटना याद आ गई है। दुनिया की उस सबसे खतरनाक औद्योगिक दुर्घटना में हजारों लोगों की जान गई थी। भोपाल में अमेरिकी कंपनी यूनियन कार्बाइड का कारखाना था। 3 दिसंबर 1984 की देर रात इस कारखाने से खतरनाक मिथाइल आइसोसाइनेट (एमआईसी) नाम की गैस एक टैंक से लीक हो गई। ये गैस हवा से भारी होती है। जहरीली मिथाइल आइसोसाइनेट गैस यूनियन कार्बाइड के कारखाने से लीक होने के बाद आसपास के इलाके में फैल गई। घरों में दरवाजे के नीचे और खिड़कियों की झिर्रियों से ये गैस लोगों तक पहुंची और हर तरफ मौत का तांडव खेल गई।
अब लुधियाना में हुए गैस कांड ने भोपाल की घटना की फिर याद दिला दी है। अभी ये पता नहीं चला है कि आखिर किराने की दुकान से कौन सी गैस लीक होकर जानलेवा बन गई। माना ये जा रहा है कि ये अमोनिया गैस की लीकेज से हो सकता है। जिस दुकान से गैस लीक होने की बात सामने आई है, उसका मालिक भी बेहोश मिला है। सवाल ये है कि आखिर किराने की दुकान में गैस क्यों रखी थी और ऐसा करने पर प्रशासन ने संबंधित शख्स के खिलाफ कार्रवाई क्यों नहीं की?
Update: 9 people died and 11 were hospitalised in an incident of gas leak reported in Giaspura area of Ludhiana Punjab. Police, Medical teams & NDRF team on the spot. #LudhianaGasLeak #Punjab #Ludhiana pic.twitter.com/xxBLeRKGGX
— Bharat Verma 🇮🇳 (@Imbharatverma) April 30, 2023