जैकलीन फर्नांडिज की तस्वीरों से फैंस चाहकर भी अपनी नजरें हटा नहीं पा रहे हैं. तस्वीरों की बात करें तो पहली तस्वीर में जैकलीन अपने स्टाइलिश और डीपनेक वाले इस आउटफिट को फ्लॉन्ट करती हुई नजर आ रही हैं.
दूसरी तस्वीर में सफेद काउच पर बैठी अपनी बिल्ली के साथ तस्वीर क्लिक करवाती हुई नजर आ रही हैं. हालांकि उनकी इस तस्वीर की काफी चर्चा हो रही है. यूजर्स कमेंट के जरिए कह रहे हैं कि सुकेश जेल में है और उसकी बिल्ली जैकलीन के पास. एक ने लिखा, पता है न ये किसी बिल्ली हैं.
तीसरी तस्वीर में भी जैकलीन का क्लोजअप शॉट कैप्चर किया है. जो उनकी खूबसूरती को बारीकी के साथ तस्वीर में दर्शा रहा है. जैकलीन की इस तस्वीर में उनका छोटा सा कैरी बैग भी काफी क्लासी है. साथ ही उनकी ड्रैस के साथ मैच भी कर रहा है.
लास्ट पिक्चर की बात की जाए तो इसमें जैकलीन फर्नांडिज कैंडिड शॉट देती हुई नजर आ रही हैं. हालांकि इस तस्वीर में उनके डीपनेक आउटफिट पर फैंस की नजरें थम सी गई हैं. खुली जुल्फें और स्किन टॉन लिपस्टिक के साथ जैकलीन ने अपने लुक को पूरा किया है