मोस्ट टैलेंटेड एक्टर विक्की कौशल और सारा अली खान की फिल्म “जरा हटके, जरा बचके” का आज ट्रेलर रिलीज हो चुका है, जिसमें सारा और विक्की की धमाकेदार,रोमांटिक केमिस्ट्री देखी गई है। ऐसा पहली बार है जब सारा और विक्की को एक साथ बड़े पर्दे पर देखा गया है। पहले कहा जा रहा था कि दोनों की फिल्म कार्तिक आर्यन और कृति सेनन की लुका-छिपी का दूसरा पार्ट होगी लेकिन फिल्म काफी हद तक अलग है। ट्रेलर रिलीज के साथ सारा और विक्की ने फिल्म का जमकर प्रमोशन किया, लेकिन क्या अतरंगी प्रमोशन के जरिए फिल्म हिट कराई जा सकती है, तो चलिए जानते हैं कि ट्रेलर लॉन्च पर दोनों स्टार्स ने प्रमोशन के लिए क्या-क्या किया।
कई बार देखा गया है कि फिल्म को हिट कराने के लिए स्टार्स प्रमोशन की सारी हदें पार कर देते हैं। कोई बस की छत पर चढ़कर डांस करता है, तो कोई सोशल मीडिया का सहारा लेता है लेकिन सारा अली खान और विक्की कौशल के प्रमोशन का तरीका उनकी फिल्म की तरह ही अतरंगी रहा और यूजर्स ने ये तक कह डाला कि प्रमोशन के लिए क्या-क्या करना पड़ता है। दरअसल सोशल मीडिया पर ट्रेलर लॉन्च की वीडियो छा गई है, जिसमें सारा और विक्की अपनी लग्जरी कार छोड़कर ऑटो में बैठकर लॉन्च इवेंट में पहुंचे। इतना ही नहीं रास्ते भर सारा अली खान सड़क पर चल रहे बाइक वालों से कहती दिखीं “जरा हटके, जरा बचके भाई”।
Look at them goooo😭🤌🏻🤌🏻#SaraAliKhan #VickyKaushal #ZaraHatkeZaraBachke pic.twitter.com/NrtLrhWUv8
— Mukku| ZHZB TRAILER TODAY (@mukkumishraa) May 15, 2023
Zara Hatke and Zara Bachke because Sara and Vicky are breaking the internet as they dance to the dhols during the promotions of #ZaraHatkeZaraBachke ♥️😍#VickyKaushal #SaraAliKhan pic.twitter.com/gl6cHc0s6X
— Pinkvilla (@pinkvilla) May 15, 2023
.@vickykaushal09 and @SaraAliKhan promote their film #ZaraHatkeZaraBachke in Mumbai in style …. pic.twitter.com/CfxXeMg9hZ
— Faridoon Shahryar (@iFaridoon) May 15, 2023
.@vickykaushal09 and @SaraAliKhan take an auto rickshaw as they head to unveil the much-awaited trailer of their upcoming film “#ZaraHatkeZaraBachke” pic.twitter.com/ONwH4dgPe3
— ETimes (@etimes) May 15, 2023
Sara Ali Khan & Vicky Kaushal make a dhamakedaar entry at the trailer launch of their film #ZaraHatkeZaraBachke!#zoomtv #saraalikhan #vickykaushal #zoompapz #entertainment #bollywood pic.twitter.com/UIR5YoeTac
— @zoomtv (@ZoomTV) May 15, 2023
इतना ही नहीं दोनों स्टार्स ने ऑटो से बाहर निकलने के बाद ढोल बजाना, सड़क पर नाचना और लोगों के साथ सेल्फी लेने का काम किया। दोनों की स्टार्स कड़ी धूप में कड़ी मेहनत के साथ फिल्म का प्रमोशन करते दिखे, लेकिन सिर्फ प्रमोशन से फिल्म हिट हो जाएगी। यूजर्स भी कमेंट कर कह रहे हैं कि प्रमोशन के लिए क्या-क्या नहीं करना पड़ता है। खैर फिल्म का ट्रेलर में कुछ नयापन देखने को नहीं मिला है। मिडिल क्लास कपल की लव स्टोरी, शादी और फिर तलाक की जद्दोजह्द। लेकिन फिल्म में फैमिली ड्रामा और कॉमेडी भरपूर देखने को मिलने वाली है। फिल्म 2 जून को बॉक्स ऑफिस पर रिलीज किया जाएगा। अब देखना होगा कि दर्शक फिल्म को कितना प्यार देते हैं।