नई दिल्ली। राजकुमार अपनी पिछली फिल्म मोनिका ओह माई डार्लिंग में हुमा कुरैशी के साथ नज़र आए थे। इस फिल्म में राजकुमार राव के किरदार को खूब सराहा गया था और उनके किरदार की प्रशंसा की गई थी। इसके अलावा मोनिका ओह माई डार्लिग फिल्म की काफी प्रशंसा हुई थी। इसके बाद राजकुमार राव किसी अन्य फिल्म या सीरीज में नहीं दिखे। हालांकि उनकी फिल्म भीड़ की शूटिंग समाप्त हो गई है और जल्द ही उसे सिनेमाघरों में रिलीज़ किया जाएगा। इसके राजकुमार राव, राज एंड डीके की वेब सीरीज गुलाब एंड गन्स भी नज़र आने वाले हैं। जिसे इसी साल रिलीज़ किया जाएगा। वहीं आज राजकुमार राव की नई फिल्म के टीज़र को रिलीज़ कर दिया गया है। यहां हम इसी बारे में बात करने वाले हैं।
आपको बता दें आज से कुछ दिन पहले ये खबर आई थी कि राजकुमार राव श्रीकांत बोला की बायोपिक करने वाले हैं। उसके बाद उससे जुड़ी कोई खबर देखने को नहीं मिली। लेकिन आज श्रीकांत बोला पर बनी बायोपिक की रिलीज़ डेट बताते हुए राजकुमार राव ने उसके टीज़र को अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर किया है।
राजकुमार राव की इस फिल्म का नाम श्री है। उस फिल्म में ज्योतिका और अलाया फर्नीचरवाला ने काम किया है। फिल्म का टीज़र शेयर करते हुए राजकुमार राव लिखते हैं, “श्रीकांत बोला की प्रेरणादायक कहानी “श्री” सिनेमाघर में 15 सितंबर 2023 को रिलीज़ होने वाली है।” टीज़र में कोई भी सीन दिखाया नहीं गया है और न ही राजकुमार राव के किरदार को अब तक दिखाया गया है।
टीज़र में सिर्फ एक वॉइसओवर चलता है जहां पर राजकुमार राव कहते हैं, “मैं अंधा जरूर हूं पर मैं देख सकता हूं…सपने ! और सपने मैं बहुत बड़े देखता हूं। इस फिल्म को 15 सितंबर को देखने को मिलेगा। राजकुमार राव इस बार प्रेरणादायक कहानी कहने वाले हैं अब देखना दिलचस्प होगा कि ये फिल्म दर्शको को सिनेमाघर आने में कितना प्रेरित करती है।