शाहिद कपूर ने अब ओटीटी पर डेब्यू कर लिया है। इनकी फिल्म फर्जी ने ओटीटी पर काफी धमाल मचाया था। इस फिल्म में शाहिद ने एक से बढ़कर एक एक्शन किया था। फिल्म में शाहिद का फर्जीवाड़ा लोगों को काफी पसंद आया था। फिल्म की कहानी भी काफी अलग थी। अब एक्शन से भरी शाहिद की फिल्म ब्लडी डैडी जिसका टीजर कुछ दिनों पहले ही आया था। टीजर के बाद मेकर्स ने अब इस फिल्म का ट्रेलर भी आउट कर दिया है। ट्रेलर में शाहिद कपूर का एक नया अवतार देखने को मिल रहा है। फिल्म को 9 जून को स्ट्रीम किया जाएगा।
फिल्म के ट्रेलर को अभी एक घंटे पहले ही आउट किया गया है। ट्रेलर में पहले शाहिद कपूर की एंट्री दिखाई गई है जो कि पूरे एक्शन मोड में नजर आ रहे है। शाहिद कपूर इसमें किलिंग मशीन जैसे सब पर वार करते दिखाई दे रहे है। फिल्म को अली अब्बास जफर ने डायरेक्ट किया है वहीं ज्योति देशपांडे, हिमांशु किशन मेहरा, अली अब्बास जफर, सुनीर खेतरपाल और गौरव बोस ने इस फिल्म को प्रोड्यूस किया है। फिल्म AAZ फिल्म्स और ऑफसाइड एंटरटेनमेंट प्रोडक्शन की है।
वहीं इस फिल्म की कास्ट की बात करें तो फिल्म में शाहिद कपूर के अलावा डायना पेंटी, संजय कपूर, रोनित बॉस रॉय, राजीव खंडेलवाल, विवान भथेना, जीशान कादरी, अंकुर भाटिया, मुकेश भट्ट, सरताज कक्कड़ है। ट्रेलर को जियो स्टूडियो ने शेयर किया है। इस ट्रेलर को अब तक बहुत लोग पसंद कर चुके है। अब फैंस को फिल्म को जियों सिनेमा में देखने का इंतजार है।