भोजपुरी अभिनेत्री और गायक अक्षरा सिंह सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती है। वह अक्सर अपनी फोटो और वीडियो फैंस के साथ साझा करती रहती है। फैंस भी उनके पोस्ट पर भर-भर के प्यार लुटाते है। अब इसी बीच अक्षरा ने एक और पोस्ट साझा किया जो कि काफी चर्चा का विषय बना हुआ है। दरअसल, इन दिनों बागेश्वर धाम वाले बाबा धीरेंद्र शास्त्री की हर ओर चर्चा हो रही है। राजनेता से लेकर अभिनेता तक सभी इनके शरण में पहुंचे है और इनका आशीर्वाद लिया है। अब इस बीच भोजपुरी एक्ट्रेस अक्षरा सिंह भी इनके दरबार में पहुंची है।
अक्षरा सिंह ने अपने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट साझा किया है जो कि काफी लाइमलाइट बटोर रहा है क्योंकि इस वीडियो में अक्षरा बागेश्वर धाम वाले बाबा के दरबार पहुंची है। अभिनेत्री ने इस दौरान धीरेन्द्र शास्त्री के सामने गाना भी गाया है। वीडियो में साफ दिख रहा है कि कैसे अक्षरा देवी मां का भजन गा रही है और धीरेन्द्र शास्त्री उनका गाना सुन रहे है। अक्षरा ने इस वीडियो को शेयर करते हुए लिखा ‘जिनको दुनिया सुनने के लिए बेताब है उन्होंने मुझे सुन लिया बहुत बड़ी बात है।’
अक्षरा के इस वीडियो पर फैंस अपनी प्रतिक्रिया दे रहे है। एक यूजर ने लिखा आप बहुत भाग्यशाली हो मैम। वहीं दूसरे यूजर ने लिखा बागेश्वर बाबा की कृपा हमेशा आप पे बनी रहें शेरनी। वहीं तीसरे यूजर ने लिखा वहीं एक यूजर ने लिखा दीदी आपके लिए मेरे मन में इज्जत और बढ़ गई है। आपको बता दें कि अक्षरा के अलावा मनोज तिवारी भी यहां शिरकत ले चुके है।