नई दिल्ली। केंद्रीय सूचना एवं प्रौद्योगिकी मंत्री अनुराग ठाकुर ने अमेरिकी अखबार न्यूयॉर्क टाइम्स में कश्मीर के संदर्भ में प्रकाशित लेख को लेकर विदेशी मीडिया को जमकर फटकार लगाई है। इसके अलावा उन्होंने सभी विदेशी मीडिया को हिदायत दी है कि विलायती धरा से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विरोधी में एजेंडा चलाना बंद करें। पिछले कुछ समय से भारत के आंतरिक मामलों में विदेशी मीडिया का हस्तक्षेप बढ़ गया। विदेशी में लगातार मौजूदा सरकार की नकारात्मक छवि पेश करने की कोशिश की जा रही है। जिस पर अब केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने अपनी नाराजगी जाहिर की है। उन्होंने लगातार पांच ट्वीट कर न्यूयॉर्क टाइम्स में प्रकाशित लेख को लेकर अपनी नाराजगी जाहिर की है। आइए, आगे जानते हैं कि उन्होंने अपने ट्वीट में क्या कुछ कहा है।
केंद्रीय मंत्री ने ट्वीट कर कहा कि न्यूयॉर्क टाइम्स ने बहुत पहले ही भारत के बारे में कुछ भी प्रकाशित करते समय तटस्थता के सभी दावों को छोड़ दिया था। कश्मीर में प्रेस की स्वतंत्रता पर NYT का तथाकथित ओपिनियन पीस शरारती और काल्पनिक है, जिसका एकमात्र मकसद भारत के बारे में दुष्प्रचार फैलाना है I
New York Times had long back dropped all pretensions of neutrality while publishing anything about India. NYT's so called opinion piece on freedom of press in Kashmir is mischievous & fictitious published w/ a sole motive to spread a propaganda about India…
1/n
— Anurag Thakur (@ianuragthakur) March 10, 2023
इसके अलावा उन्होंने अपने दूसरे ट्वीट में कहा कि, ‘भारत में लोकतंत्र और हम लोग बहुत परिपक्व हैं और हमें ऐसे एजेंडे से चलने वाले मीडिया से लोकतंत्र का व्याकरण सीखने की जरूरत नहीं है। कश्मीर में प्रेस की आजादी के खिलाफ NYT द्वारा फैलाया गया झूठ निंदनीय है।
Some foreign media nourishing a grudge against India and our Prime Minister Shri Narendra Modi have long been systematically trying to peddle lies about our democracy and pleuritic society.
Freedom of Press in India is as sacrosanct as other fundamental rights.
— Anurag Thakur (@ianuragthakur) March 10, 2023
उधर, केंद्रीय मंत्री ने अपने तीसरे और आखिरी ट्वीट में कहा कि भारतीय ऐसी मानसिकता को भारत की धरती पर अपना निर्णायक एजेंडा नहीं चलने देंगे।
Democracy in India and We the people are very matured and we don't need to learn grammar of democracy from such agenda driven media. Blatant lies spread by NYT abt press freedom in Kashmir is condemnable.
— Anurag Thakur (@ianuragthakur) March 10, 2023
बता दें कि अभी अनुराग ठाकुर का यह ट्वीट खासा सुर्खियों में है। जिस पर लोग अलग-अलग तरह से अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए नजर आ रहे हैं। बता दें कि पिछले कुछ दिनों से भारत के आंतरिक मामलों में विदेशी मीडिया का हस्तक्षेप बढ़ गया है। अभी हाल ही में सुप्रीम कोर्ट गुजरात दंगा मामले में गुजरात के तत्कालीन मुख्यमंत्री और वर्तमान में भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को क्लीन चिट दिए जाने के बावजूद भी बीबीसी ने इंडिया का दा मोदी क्वेचन नामक डॉक्यूमेंट्री बनाई थी, जिसमें पीएम मोदी की नकारात्मक छवि पेश की गई थी। हालांकि, केंद्र सरकार ने इस डॉक्यूमेंट्री के प्रसारित करने पर प्रतिबंध लगा दिया था। लेकिन, इसके बावजूद भी कई यूनिवर्सिटी में छात्र जबरन इस डॉक्यूमेंट्री की स्क्रीनिंग करते हुए आए थे। जामिया ,जेएनयू सहित अन्य यूनिवर्सिटी में इस डॉक्यूमेंट्री की छात्रों ने स्क्रीनिंग की थी। हालांकि, इस बीच पुलिस प्रशासन ने इस पर आपत्ति जताई थी। तो इस तरह से आप देख सकते हैं कि वर्तमान में किस तरह से भारत के आंतरिक मामलों पर विदेशी मीडिया का हस्तक्षेप बढ़ रहा है।