नई दिल्ली। कोरोना के बढ़ते संक्रमण के कारण काफी संख्या में लोग बीमारी हो रहे हैं। दिल्ली में मामले एक हजारसे अधिक आने लगे हैं। इस बीच दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सौरभ भारद्वाज ने बृहस्पतिवार को कहा कि मौजूदा समय में ओमिक्रोन के सब स्ट्रेन एक्सबीबी.1.16 के संक्रमण के कारण बच्चों को गंभीर बीमारी होने के अभी तक संकेत नहीं मिले हैं।
”लोग अपनी रोग प्रतिरोधक क्षमता का ध्यान रखें”
मंत्री भारद्वाज ने कहा कि बच्चों के संक्रमित होने के संदर्भ में विशेषज्ञों से जानकारी ली गई है, लेकिन ओमिक्रोन के सब वैरिएंट एक्सबीबी.1.16 से बच्चों के अधिक संक्रमित होने और उन्हें बहुत ज्यादा गंभीर बीमारी होने की बात सामने नहीं आई है। फिर भी जिन लोगों को पहले से कोई गंभीर बीमारी है और रोग प्रतिरोधक क्षमता कमजोर हो तो वे भीड़ में जाने से बचें। लोग अपनी रोग प्रतिरोधक क्षमता का भी ध्यान रखें।
पर्याप्त संख्या में मौजूद है वेंटिलेटर बेड
मौजूदा सब स्ट्रेन में संक्रमण फैलाने की क्षमता बहुत अधिक है। इस वजह से संक्रमण तेजी से फैल रहा है, लेकिन बहुत जल्दी ही संक्रमण कम होना शुरू होगा। भारद्वाज ने कहा कि सरकार के पास पर्याप्त संख्या में ऑक्सीजन, आइसीयू और वेंटिलेटर बेड मौजूद हैं। सरकार अपनी तरफ से तैयार है और परिस्थितियों पर नजर रखी जा रही है लेकिन ईश्वर करे कि आक्सीजन व आइसीयू बेड की जरूरत ना पड़े।