नई दिल्ली। जी-20 का परिवार अब और ज्यादा बड़ा हो गया है । पहले इस संगठन में सिर्फ 20 देश ही शुमार थे, लेकिन आज राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में भारत की अध्यक्षता में हो रहे जी-20 बैठक में एक और देश का शामिल कर लिया गया है। आपको बता दें कि उस देश का नाम अफ्रीकन यूनियन है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अफ्रीकन यूनियन को संगठन में शामिल कराने के बाद प्रस्ताव पेश किया था , जिसमें सभी देशों ने अपनी सहमति व्यक्त की है । इस कदम के बाद अब जी-20 संगठन का विस्तार हो गया है। बहुत मुमकिन है कि आगामी दिनों में अब इस संगठन में अफ्रीका से जुड़े मुद्दों पर भी विस्तार से चर्चा होगी।
G20 Summit in New Delhi admits African Union as permanent member
Read @ANI Story | https://t.co/WDp55u7O54#G20India2023 #G20SummitDelhi #PMModi #AfricanUnion pic.twitter.com/r3S8L89nkF
— ANI Digital (@ani_digital) September 9, 2023