रामपुर। समाजवादी पार्टी नेता आजम खान ने स्वार विधानसभा से सपा प्रत्याशी अनुराधा चौहान के लिए जनसभा में वोट अपील की। वहीं उन्होंने विपक्ष पर भी जमकर जुबानी हमला बोला है। उन्होंने अब्दुल्ला आजम की हार को नामुमकिन बताया और अब्दुल्ला के नाम को अल्लाह का सबसे पसंदीदा नाम बताया। उन्होंने विधानसभा और लोकसभा उपचुनाव में मिली शिकस्त पर प्रतिक्रिया दी। आजम खान ने मंच से बोलते हुए कहा कि बेचा तुम्हें, तुम्हारा सर झुकने दिया कहीं। किस लिए छीन ली दो बार तुम्हारे विधायक की मेंबरशिप। कोई माई का लाल 150 करोड़ के हिंदुस्तान में अब्दुल्ला को इसलिए नहीं हरा सकता क्योंकि यह अल्लाह का सबसे पसंदीदा नाम है। आजम खान ने कहा कि मुल्क के बांटने वालों, रिश्तो को बांटने वालों क्या पार्लिमेंट हमने हारी है।
सपा नेता ने कहा- वाह बहादुरों वाह क्या मर्दानगी है। सीट यहां हारी जीते तुम तमंचा लेकर दौड़ाने वालों इसी मोबाइल में वीडियो है। दरोगा का तमंचा लेकर वोट डालने वालों को दौड़ाने वालों घरों के अंदर ताला डाल कर पुलिस का पहरा लगा ने वालों और दिल्ली में ये कहते हो सबसे बड़ी कुर्सी लेकर बैठे हुए हैं। बादशाह से हमने रामपुर भी जीत लिया। अरे ये है हमारी हैसियत के हमारी हार और तुम्हारी फर्जी जीत का तुम्हे जिक्र करना पड़ा।
"कोई माई का लाल 150 करोड़ के हिंदुस्तान में अब्दुल्ला को इसलिए नहींं हरा सकता क्योंकि…."
रामपुर की स्वार सीट पर होने वाले उपचुनाव में प्रचार करते हुए सपा के वरिष्ठ नेता आज़म खान ने बेटे अब्दुल्लाह आज़म की सदस्यता रद्द होने को लेकर दे दिया विवादित बयान।#AzamKhan #AbdullahAzam… pic.twitter.com/mncXOqS0iy
— UP Tak (@UPTakOfficial) May 8, 2023
उन्होंने अब्दुल्ला आजम और अनुराधा चौहान की तरफ इशारा करते हुए कहा कि एक सौ पचास करोड़ में यह है एक और एक ग्यारह। बीते कुछ दिनों से चुनाव प्रचार के दौरान आजम खान के बयान काफी चर्चा में हैं। बता दें कि सोमवार को उपचुनाव के लिए प्रचार का अंतिम दिन है। इसके बाद 10 मई को वोटिंग होगी, जबकि निकाय चुनाव के दूसरे चरण के लिए 11 मई को वोटिंग होगी। वहीं वोटों की गिनती 13 मई को होगी।
क्या चाहते तो मुझसे से, चाहते हो कोई आए कनपटी पर गोली मारके चला जाये: आज़म ख़ान
बचा लो निज़ाम ए हिन्द को .🇮🇳#AzamKhan pic.twitter.com/J9bOG3jcm5
— IND Story's (@INDStoryS) April 29, 2023
#रामपुर जनसभा को संबोधित करते समय बोले आजम खान,स्वार से BJP गठबंधन प्रत्याशी शफीक अंसारी पर बोले,स्वार की गलियां, बंटने वाला पैसा मेरी कलम का है,गंदगी खानी थी तो सीधे-सीधे फूल लाते : आजम खान@samajwadiparty @yadavakhilesh #Azamkhan #झूठा_सच pic.twitter.com/zmgtIMfabg
— Jhutha Sach (@jhuthasachnews) May 8, 2023