नई दिल्ली। रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने राजौरी में आर्मी बेस कैंप में जवानों से बातचीत की। रक्षा मंत्री आतंकियों के खिलाफ चल रहे ऑपरेशन की समीक्षा करेंगे। जीओसी-इन-सी उत्तरी कमान, लेफ्टिनेंट जनरल उपेंद्र द्विवेदी पहले ही क्षेत्र में पहुंच चुके हैं और रक्षा मंत्री को आतंकवादियों के खिलाफ अभियान के बारे में जानकारी देंगे। राजौरी के कंडी वन क्षेत्र में शुक्रवार को आतंकवादियों ने एलीट पैरा कमांडो सहित सेना के पांच जवानों को मार डाला था। पिछले एक पखवाड़े के दौरान राजौरी-पुंछ इलाके में आतंकियों ने सेना के 10 जवानों की हत्या कर दी है। राजनाथ सिंह एलओसी पर समग्र सुरक्षा स्थिति की भी समीक्षा करेंगे क्योंकि आतंकवादी संगठनों के विभिन्न लॉन्च पैड पाकिस्तान की ओर एलओसी के करीब स्थित हैं।
#WATCH | Defence Minister Rajnath Singh interacts with soldiers at the Army Base Camp in Rajouri, Jammu and Kashmir pic.twitter.com/zOrbf6xFc2
— ANI (@ANI) May 6, 2023