नई दिल्ली। 2014 में सत्ता की चाबी अपने हाथ में संभालने के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश की जनता से अपना संवाद स्थापित करने के लिए एक मासिक रेडियो कार्यक्रम ‘मन की बात’ की शुरुआत की थी। आज यानी की 30 अप्रैल 2023 को इस कार्यक्रम के 10 एपिसोड पूरे हो चुके हैं। इस खास मौके पर इस मासिक कार्यक्रम को आज एक विशेष रूपरेखा दी गई। कार्यक्रम के जरिए उन सभी लोगों की आवाज को देश के अंतिम छोर तक पहुंचाने की कोशिश की गई है, जिसकी आवाज को किसी ना किसी वजह से उपेक्षित किया जा रहा था।
Massive turnout today at #Nandigram for PM's 100th #MaanKiBaat program. Large number of women have tuned in today. Always a pleasure to be hearing our PM speak and also to be able to bond & connect with our Karyakartas here. LoP #SuvenduAdhikari is also present. [NDG Bangla Live] pic.twitter.com/aCeK7yQn28
— Sudhanidhi Bandyopadhyay (@SudhanidhiB) April 30, 2023
उत्तराखंड मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने रविवार को डीएसए मैदान, मल्लीताल,नैनीताल में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी के मन की बात कार्यक्रम का 100 वां संस्करण सुना। मुख्यमंत्री ने कहा कि 03 अक्टूबर, 2014 से अनवरत रूप से प्रसारित हो रहे मन की बात कार्यक्रम का 100 वें संस्करण ने ऐतिहासिक मिसाल कायम की है।
" ‘मन की बात’ मेरे मन की आध्यात्मिक यात्रा बन गया है |
‘मन की बात’ स्व से समिष्टि की यात्रा है |
‘मन की बात’ अहम् से वयम् की यात्रा है |यह तो मैं नहीं तू ही इसकी संस्कार साधना है |"
– पीएम श्री @narendramodi जी। #MannKiBaat #MannKiBaat100 pic.twitter.com/jIOVHO4otY
— Office Of Pushkar Singh Dhami (@OfficeofDhami) April 30, 2023
प्रधानमंत्री ने अपने इस खास कार्यक्रम के जरिए उन अनसुनी आवाज को देश की विशाल जनसंख्या तक पहुंचाने की मुहिम छेड़ी है, जो कि यकीनन तारीफे-ए-काबिल है। प्रधानमंत्री ने अपने इस मासिक कार्यक्रम के जरिए कभी किसी के संघर्ष को देश के सामने साझा किया है, तो कभी किसी की उपलब्धि को बयां कर उन सभी लोगों को प्रेरित करने का काम किया है, जो कि वर्तमान में संघर्ष की तपिश में जूझ रहे हैं, चाहे कुछ भी हो जाए, प्रधानमंत्री इस मासिक कार्यक्रम को संचालित करने से नहीं चूके।
ભાવનગર ઉત્તર સરદારનગર વોર્ડ માં શીતળા માતા મંદિર ખાતે માનનીય વડાપ્રધાન શ્રી નરેન્દ્ર મોદીજી ના લોકપ્રિય "મન કી બાત" કાર્યક્રમના 100માં એપિસોડને સાંભળી, સઘળું માર્ગદર્શન મેળવવાનો અવસર સાંપડ્યો.#MannkiBaat100Episode #MannKiBaatAt100 #MannKiBaat pic.twitter.com/Qszg5EfJXt
— Sejalben Rajeevkumar Pandya (मोदी का परिवार) (@sejalrpandyamla) April 30, 2023
वहीं, आज जब इस कार्यक्रम के 100 एपिसोड पूरे हो चुके हैं, तो इस कार्यक्रम को प्रधानमंत्री ने खास बनाने की कोशिश की। इस खास मौके पर पीएम मोदी ने कहा कि मन की बात सिर्फ एक मासिक कार्यक्रम नहीं है, बल्कि यह जन आंदोलन है।
#NDMC Swastha, Sevaks, Gardners construction workers gathered in thousands to hear Live honourable PM @narendramodi ji #MannKiBaat100 pic.twitter.com/xGunDs9LpZ
— Kuljeet Singh Chahal 🇮🇳(Modi Ka Parivar) (@kuljeetschahal) April 30, 2023
जब देश में बनी खिलौनों को अहमियत देने की बात आई, तो इस कार्यक्रम ने खास भूमिका निभाई। इस कार्यक्रम ने देश की जनता को उत्साहित करने का काम किया है। इस कार्यक्रम में लोगों ने प्रण लिया है कि हम छोटे दुकानदारों से मोलभाव नहीं करेंगे। जब हर घर तिरंगा अभियान की शुरुआत हुई, तो लोगों ने इसमें बढ़चढ़ कर हिस्सा लिया।
Massive turnout today at #Nandigram for PM's 100th #MaanKiBaat program. Large number of women have tuned in today. Always a pleasure to be hearing our PM speak and also to be able to bond & connect with our Karyakartas here. LoP #SuvenduAdhikari is also present. [NDG Bangla Live] pic.twitter.com/aCeK7yQn28
— Sudhanidhi Bandyopadhyay (@SudhanidhiB) April 30, 2023
इस खास मौके पर पीएम मोदी ने देश के सभी लोगों को उत्साहित किया। कइयों से बातचीत की और लोगों को अपने जीवन में कुछ बेहतर करने के लिए प्रेरित किया। ध्यान रहे कि लोगों के बीच में पीएम मोदी का यह मासिक कार्यक्रम में खासा लोकप्रिय है।
Watching the 100th episode of Hon'ble PM Shri @narendramodi Ji’s #MannKiBaat at booth number 214 of the Pipili assembly constituency, Puri.#MannKiBaat100 pic.twitter.com/sfVY73gMqQ
— Sambit Patra (Modi Ka Parivar) (@sambitswaraj) April 30, 2023
बहरहाल, बतौर पाठक आपका पीएम मोदी के मासिक कार्यक्रम के संदर्भ में क्या कुछ कहना है। आप हमें कमेंट कर बताना बिल्कुल भी मत भूलिएगा। वहीं, इस बीच अब यह देखना भी दिलचस्प रहेगा कि प्रधानमंत्री आगामी दिनों में इस कार्यक्रम में किन-किन विषयों पर प्रकाश डालते हैं।