नई दिल्ली। दिल्ली की शराब नीति को लेकर सियासी घमासान लगातार जारी है। भाजपा और आम आदमी पार्टी इस मामले में लगातार एक दूसरे पर आरोप-प्रत्यारोप लगा रहे हैं। इसी क्रम में आज भाजपा ने एक वीडियो जारी कर सीएम अरविंद केजरीवाल पर गंभीर आरोप लगाए। भाजपा ने इस वीडियो के आधार पर आरोप लगाया कि दिल्ली में शराब नीति के जरिए केजरीवाल सरकार ने खूब कमाई की है। भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता संबित पात्रा ने कहा कि आज इस प्रेस कांफ्रेस के माध्यम से जो हम दिखाने वाले हैं, उसमें स्टिंग मास्टर का स्टिंग हो गया है। पात्रा ने कहा कि अरविंद केजरीवाल जब मुख्यमंत्री बने थे तब उन्होंने कहा था कि देखो जी अगर कोई भ्रष्टाचार करे तो आप उसका स्टिंग कर लेना, उसकी रिकॉडिंग कर लेना और हमें भेज देना, हम सच दिखा देंगे। उन्होंने कहा कि नई शराब नीति से जो लूट मची हुई थी उसका आज खुलासा हुआ है। डिप्टी सीएम और सीएम केजरीवाल पर आरोप लगाते हुए पात्रा ने कहा कि पहली बात ये है कि 80% का जो लाभ है वो दिल्ली की जनता की जेब से निकाल कर मनीष सिसोदिया और अरविंद केजरीवाल ने दलाली के माध्यम से अपनी जेब में डाला।
Smita Chouhan
Editor