नई दिल्ली। मोदी मंत्रिमंडल में फेरबदल जारी है। केंद्रीय कानून मंत्री के बाद अब एसपी सिंह बघेल का विभाग बदल दिया गया है। उन्हें स्वास्थ्य राज्य मंत्री बनाया गया है। इससे पहले केंद्रीय कानून मंत्री किरेण रिजिजू का विभाग भी बदल दिया गया था। दरअसल, उनकी जगह पर अर्जुन सिंह मेघवाल को कानून मंत्रालय का प्रभार दिया गया है। वहीं, जिस तरह से मोदी कैबिनेट में फेरबदल जारी है, उसे लेकर विपक्षियों के बीच माहौल काफी गरमाया हुआ है। सभी यह जानने का प्रयास कर रहे हैं कि आखिर ऐसी क्या वजह है कि मोदी कैबिनेट में फेरबदल किया जा रहा है। हालांकि, अभी तक सरकार की ओर से इस पर बयान सामने नहीं आया है। अब ऐसे में यह देखना दिलचस्प रहेगा कि जिस तरह से फेरबदल किया जा रहा है, उस पर सरकार की ओर से क्या प्रतिक्रिया आती है।
https://twitter.com/ANI/status/1659141621412413440?ref_src=twsrc%5Etfw%7Ctwcamp%5Etweetembed%7Ctwterm%5E1659141621412413440%7Ctwgr%5Ede96df5d715acc7c264a95251dcccddfbd5bfb5e%7Ctwcon%5Es1_&ref_url=https%3A%2F%2Fhindi.newsroompost.com%2Findia%2Freshuffle-continues-in-modi-cabinet-sp-singh-baghels-department-changed%2F884240.html
ध्यान रहे कि इससे पहले किरेन रिजिजू का विभाग भी बदल दिया गया था। पहले उनके पास कानून मंत्रालय का प्रभार था, लेकिन अब उन्हें पृथ्वी विज्ञान मंत्रालय का प्रभार सौंप दिया गया। उधर, सियासी गलियारों में उनके मंत्रालय में किए गए फेरबदल को कई चश्मों से देखा जा रहा है। वहीं, अब कयास लगाए जा रहे हैं कि आगामी दिनों में कई अन्य मंत्रियों के विभाग में फेरबदल किया जा सकता है।