देश में इन दिनों नए संसद भवन के उद्धाटन समारोह को लेकर राजनीति घमासान देखने को मिल रहा है। न्यू पार्लियामेंट के उद्घाटन का काउंटडाउन शुरू हो गया है। लेकिन नए संसद भवन के उद्घाटन पर सियासी पारा ओर गर्माता जा रहा है। एक तरफ जहां कांग्रेस, आम आदमी पार्टी, टीएमसी, सपा समेत 20 विपक्षी पार्टियों ने इस समारोह में हिस्सा लेने से साफ बहिष्कार कर दिया है। विपक्षी दल की मांग है कि न्यू पार्लियामेंट भवन का लोकापर्ण प्रधानमंत्री की बजाय राष्ट्रपति के द्वारा की जिद पर अड़े हुए है। वहीं दूसरी ओर एनडीए को 25 दलों का साथ मिला है। बसपा, जेडीएस, शिरोमणि अकाली दल इस उद्घाटन समारोह में शामिल होने जा रहे है। वहीं नए संसद के उद्घाटन से पहले पार्लियामेंट के अंदर का नया वीडियो सामने आया है। जिस पर सभी दलों के नेता रिएक्शन दे रहे है। इसी क्रम में जम्मू-कश्मीर के पूर्व सीएम और नेशनल कांफ्रेंस नेता उमर अब्दुल्ला ने नए संसद के वीडियो को लेकर ट्वीट किया है। जिसमें उन्होंने ऐसा कुछ लिखा है जिससे का कांग्रेस समेत विपक्षी दलों को मिर्ची लग सकती है।
उमर अब्दुल्ला ने वीडियो साझा करते हुए नए संसद भवन की जमकर प्रशंसा की है। इतना ही नहीं वीडियो देख वो काफी गदगद भी नजर आए। उमर अब्दुल्ला ने यह ट्वीट ऐसे वक्त में किया है, जब कांग्रेस समेत करीब 21 विपक्षी पार्टियां ने न्यू पार्लियामेंट भवन के उद्घाटन समारोह का बहिष्कार का ऐलान किया है। चलिए आपको बताते है कि उमर अब्दुल्ला ने अपने ट्वीट में क्या लिखा है।
पूर्व सीएम उमर अब्दुल्ला ने लिखा, ”एक पल के लिए उद्घाटन के बारे में होहल्ले को अलग कर दिया जाए तो यह भवन एक स्वागत योग्य फैसला है। आगे उन्होंने कहा कि,”पुराने संसद भवन ने हमारी अच्छी सेवा की है, लेकिन कुछ वर्षों तक वहां काम करने वाले व्यक्ति के रूप में, हममें से बहुत से लोग अक्सर नए और बेहतर संसद भवन की आवश्यकता के बारे में आपस में बात करते थे। देर आए दुरुस्त आए बस इतना ही कहूंगा और यह बहुत प्रभावशाली लग रहा है।”
Setting aside the brouhaha about the inauguration for a moment, this building is a welcome addition. The old Parliament House has served us well but as someone who has worked there for a few years, a lot of us often spoke amongst ourselves about the need for a new & improved… https://t.co/xxok8C1MRw
— Omar Abdullah (@OmarAbdullah) May 26, 2023
बता दें कि विपक्ष के हंगामे के बीच रविवार 28 मई को प्रधानमंत्री मोदी नए संसद भवन का उद्घाटन करेंगे। इसके लिए भाजपा ने मेगा प्लान तय कर लिया है। सुबह से ही मिनट टू मिनट कार्यक्रम निर्धारित किए है। जिसे पीएम मोदी समेत कई दिग्गज निष्पादित करेंगे। इस दौरान पीएम को पवित्र सेंगोल भी पंडित सौंपेंगे।