भोपाल। यूं तो स्वच्छता के दिवानें अक्सर दिखते और वायरल होते रहते हैं, लेकिन मध्यप्रदेश के डिंडौरी जिले में कलेक्टर साहब की स्वच्छता को लेकर जो दिवानगी दिखी वह बेहद दिलचस्प हुआ। दरअसल हुआ यूं कि कलेक्टर साहब सरकारी अस्पताल का निरीक्षण करने पहुंचे थे तभी उनकी नजर एक युवक पर पड़ी जो पार्किंग एरिया में थूक रहा था। इसपर कलेक्टर साहब का पारा चढ़ गया। उन्होंने न केवल युवक को फटकार लगाई बल्कि उसी से गंदगी साफ भी करवाई। युवक एंबुलेंस का ड्राइवर बताया जा रहा है। बताया जाता है कि कलेक्टर रत्नाकर झा सरकारी अस्पताल का औचक निरीक्षण करने पहुंचे थे। अभी वो जायजा ले ही रहे थे कि एक युवक पार्किंग एरिया में गुटखा थूकते नजर आ गया। युवक को थूकते देख रत्नाकर झा नाराज हो गए और युवक को पहले तो जमकर सुनाया फिर ड्राइवर को थूक साफ करने के लिए कहा। जिसके बाद ड्राइवर ने रूमाल से थूक साफ करना चाहाए लेकिन रत्नाकर झा ने उसे उसके हाथ से ही थूक को साफ करवाया। इस घटना का वीडियो यहां खड़े किसी व्यक्ति ने बना लिया और उसे सोशल मीडिया पर डाल दिया, जिसके बाद ये वीडियो वायरल हो गया। बताया जाता है कि कलेक्टर साहब ने वहां पर ड्राइवर को उठक-बैठक भी लगाने के लिए कहा। वीडियो के वायरल होने के बाद अभी तक किसी भी पक्ष से कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है। युवक मध्यप्रदेश के डिंडोरी जिले के सरहरी गांव का रहने वाला है और अपने रिश्तेदारों के साथ अस्पताल आया था।