नई दिल्ली। ब्रिटेन के प्रधानमंत्री ऋषि सुनक ने जी20 समिट के समापन से पहले जलवायु सहायता प्रतिबद्धता की घोषणा की। भारत में ब्रिटिश उच्चायोग ने बताया कि यूके ग्रीन क्लाइमेट फंड को 2 बिलियन डॉलर देगा। यह दुनिया को जलवायु परिवर्तन से निपटने में मदद करने के लिए यूके की तरफ से की गई सबसे बड़ी एकल फंडिंग है। भारत में ब्रिटेन के उच्चायोग ने बताया कि प्रधानमंत्री ऋषि सुनक ने जलवायु परिवर्तन के प्रभाव को कम करने और उसके अनुसार ढलने में दुनिया के कमजोर लोगों की मदद करने के लिए वित्तीय योगदान देने की घोषणा की है। सुनक शनिवार से शुरू हुए दो दिवसीय जी20 शिखर सम्मेलन में हिस्सा लेने के लिए इस समय दिल्ली में हैं। उन्होंने जी20 नेताओं को संबोधित करते हुए कहा कि ब्रिटेन कार्बन उत्सर्जन की मात्रा कम करने वाले माध्यम अपनाकर और जलवायु परिवर्तन के प्रभाव से निपटने में दुनिया के सबसे कमजोर लोगों की मदद करके अपनी जलवायु प्रतिबद्धताओं की दिशा में आगे बढ़ रहा है और उन्हें पूरा कर रहा है।’’