नई दिल्ली। देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आज दिल्ली के कस्तूरा गांधी मार्ग और अफ्रीका एवेन्यू में दो रक्षा कार्यालय परिसरों का उद्घाटन किया। इस मौके पर पीएम मोदी ने सेंट्रल विस्टा की वेसाइट भी लांच की। पीएम मोदी ने कहा कि आज दिल्ली ‘न्यू इंडिया’ विजन के अनुरूप आगे बढ़ रही है। ये नए रक्षा कार्यालय परिसर अब हमारी सेनाओं के लिए सभी आधुनिक सुविधाओं के साथ बेहतर कामकाजी परिस्थितियों में काम करना संभव बनाएंगे। इस कार्यक्रम में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, रक्षा राज्य मंत्री अजय भट्ट, आवास और शहरी कार्य मंत्री हरदीप सिंह पुरी, आवास और शहरी कार्य राज्य मंत्री कौशल किशोर, सीडीएस जनरल विपिन रावत और सशस्त्र बलों के प्रमुख भी शामिल हुए। इस मौके पर रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा पिछली इमारतें जर्जर अवस्था में थीं जिस वजह से हमारे अधिकारियों की काम करने की स्थिति प्रभावित हुई। जगह का अच्छी तरह से उपयोग नहीं हो सका। यही कारण है कि ये परिसर बनाए गए हैं। 7000 हजार से ज्यादा लोग यहां अच्छी तरह से काम कर सकते हैं। उद्घाटन से पहले चीफ आफ डिफेंस स्टाफ जनरल विपिन रावत ने पूजा की।