दक्षिण कश्मीर के अनंतनाग जिले में सुरक्षा बलों और आतंकवादियों के बीच शुक्रवार को मुठभेड़ जारी है. ये मुठभेड़ पिछले तीन दिनों चल रही है। मुठभेड़ में सुरक्षाबलों के तीन अधिकारी और एक जवान शहीद हो चुके हैं। पुलिस ने दक्षिण कश्मीर के अनंतनाग जिले के ऊंचे इलाकों में लश्कर-ए-तैयबा के दो आतंकवादियों को घेरने का दावा किया है। गडोल इलाके में आतंकवादियों और सुरक्षा बलों के बीच शुक्रवार को सूर्योदय से पहले-पहले गोलियों और धमाकों की आवाज सुनी गई।
जानकारी के मुताबिक रातभर दोनों की ओर से फायरिंग बंद रही। अधिकारियों ने कहा कि शुक्रवार सुबह अनंतनाग जिले के कोकेरनाग के गडोले जंगलों में छिपे आतंकवादियों को मार गिराने के लिए इलाकें में अतिरिक्त बल को भेजा गया। उन्होंने कहा कि हेलीकॉप्टरों से गडोले जंगलों के ऊपर कड़ी निगरानी रखी जा रही है। सेना और पुलिस कर्मियों ने इलाके के चारों ओर कड़ी घेराबंदी कर रखी है। अधिकारी ने बताया कि सेना और पुलिस का संयुक्त इलाके में सघन तलाशी अभियान चला रहे हैं। इससे पहले पुलिस ने कहा था कि इलाके में आतंकवादियों की मौजूदगी के बारे में एक विशेष इनपुट के बाद बुधवार और गुरुवार की मध्यरात्रि के दौरान अनंतनाग के कोकेरनाग के गडोले जंगलों में सुरक्षा बलों और छिपे हुए आतंकवादियों के बीच गोलीबारी हुई थी। शुरुआती गोलीबारी में सेना के एक कर्नल, एक मेजर और एक पुलिस उपाधीक्षक (डीएसपी) गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को तुरंत श्रीनगर में सेना के 92-बेस अस्पताल में ले जाया गया, जहां उन्होंने दम तोड़ दिया।