नई दिल्ली। पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान के जम्मू और कश्मीर वाले राग पर भारत ने अंतराष्ट्रीय मंच पर उन्हें कड़ा जवाब दिया है। संयुक्त राष्ट्र महासभा में देश की ओर से फर्स्ट सेक्रेट्री स्नेहा दुबे ने शुक्रवार (25 सितंबर, 2021) को बड़ी ही बेबाकी से पाक पीएम के झूठ को बेनकाब कर दिया। वहां अपने संबोधन में कहा कि पाकिस्तान ही वह मुल्क है, जिसने कुख्यात आतंकी ओसामा बिन लादेन को पनाह दी थी। पाकिस्तान आग से लड़ने वाले के भेष में आग लगाने वाला मुल्क है। भारत ने संयुक्त राष्ट्र महासभा में पाकिस्तान के प्रधानमंत्री के संबोधन पर जवाब देने के अधिकार में कहा, विश्व भर में माना जाता है कि पाकिस्तान आतंकवादियों का खुले तौर पर समर्थन करता है और उन्हें हथियार मुहैया करवाता है। संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद द्वारा प्रतिबंधित सर्वाधिक आतंकवादियों को रखने का घटिया रिकॉर्ड पाकिस्तान के पास है। भारत की ओर से आगे कहा गया- ओसामा बिन लादेन को पाकिस्तान में पनाह मिली। आज भी पाकिस्तानी नेतृत्व उसे ‘शहीद’ कहकर महिमामंडित करता है। पाकिस्तान आतंकवादियों को इस उम्मीद में पालता है कि वे केवल उसके पड़ोसियों को नुकसान पहुंचाएंगे। हम सुनते आ रहे हैं कि पाकिस्तान आतंकवाद का शिकार’’ है। लेकिन यह आग से लड़ने वाले के भेष में आग लगाने वाला देश है।
Smita Chouhan
Editor